Facebook Advertisement Revenue:  सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook India Online Services के विज्ञापनों से होने वाली आय में 41 फीसदी का इजाफा हुआ है. वित्तीय वर्ष 2020-21 में फेसबुक इंडिया को 9326 करोड़ रुपये का आय विज्ञापनों के जरिये हुआ है. वहीं नेट रेवेन्यु 22 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1481 करोड़ रुपये रही है. हालांकि नेट प्रॉफिट में 6 फीसदी की कमी आई है और इस दौरान ये घटकर 128 करोड़ रुपये रहा है. Registrar of Companies (RoC) के पास दाखिल जानकारी के बाद ये बातें सामने आई है. 


Google को विज्ञापन से 15,887 करोड़ का इनकम


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इससे पहले Google India ने पिछले महीने Registrar of Companies (RoC) के पास अपना नतीजा दाखिल किया था जिसके मुताबिक गूगल इंडिया के विज्ञापनों से होने वाली इनकम ( Advertisement Revenues) में 21.4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. और ये 13,887 करोड़ रुपये रहा है. गूगल इंडिया का शुद्ध मुनाफा भी 38 फीसदी बढ़कर 808 करोड़ रुपये रहा है. वहीं इस दौरान कंपनी को 6386 करोड़ रुपये का इनकम हुआ है. 


गूगल फेसबुक को विज्ञापन से 23,213 करोड़ रुपये का इनकम


अगर टेक्नोलॉजी क्षेत्र के दोनों दिग्गजों के विज्ञापनों से होने वाले इनकम को देंखे तो ये कुल 23,213 करोड़ रुपये रहा है. भारत में ऑनलाईन डिजिटल रेवेन्यु में 75 से 80 फीसदी हिस्सेदारी फेसबुक इंडिया और गूगल इंडिया की है.


फेसबुक इंडिया अपने कुल रेनेव्यु का 90 फीसदी हिस्सा ग्लोबल सब्सिडियरी को देता है तो गूगल इंडिया कुल रेवेन्यु का 87 फीसदी अपने ग्लोबल सब्सिडियरी को भुगतान करता है. फेसबुक और गूगल advertisement reseller model की तरह भारत में कार्य करते हैं. ये अमेरिका स्थित अपनी सब्सिडियरी कंपनी से  ad space खरीदने के बाद भारत में अपने clients को बेचते हैं.