Export-Import Data: अगस्त महीने के आयात-निर्यात और व्यापार घाटे (Trade Deficit) का आंकड़ा आ गया है. भारत का निर्यात इस साल अगस्त में 6.86 फीसदी घटकर 34.48 अरब अमेरिकी डॉलर पर रहा है. साल दर साल आधार पर देखें तो इसमें गिरावट देखी गई है क्योंकि पिछले साल इसी माह में यह 37.02 अरब डॉलर पर रहा था. आज जारी सरकारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. 


अगस्त में आयात में भी रही गिरावट


देश के आयात में भी गिरावट दर्ज की गई है. अगस्त 2023 में आयात भी घटकर 58.64 अरब डॉलर हो गया है. यह अगस्त 2022 में 61.88 अरब डॉलर पर रहा था. इस तरह साल दर साल आधार पर देखा जाए तो देश के आयात में 5.23 फीसदी की गिरावट देखी गई है.


देश का व्यापार घाटा 24 अरब डॉलर से ज्यादा


आंकड़ों के मुताबिक अगस्त में देश का व्यापार घाटा 24.16 अरब डॉलर रहा है और चालू वित्त वर्ष 2023-24 में अप्रैल-अगस्त के दौरान निर्यात 11.9 फीसदी घटकर 172.95 अरब डॉलर और आयात 12 फीसदी घटकर 271.83 अरब डॉलर पर रहा है.


सर्विस एक्सपोर्ट के आयात और निर्यात में रही गिरावट


अगस्त के महीने में सर्विस एक्सपोर्ट और इंपोर्ट यानी सेवाओं के आयात और निर्यात दोनों में गिरावट दर्ज की गई है. अगस्त 2023 में सर्विस एक्सपोर्ट 26.39 अरब डॉलर पर रहा जो कि इससे पिछले साल यानी अगस्त 2022 में 27.17 अरब डॉलर पर रहा था. वहीं सर्विस इंपोर्ट अगस्त 2023 में 13.86 अरब डॉलर पर रहा जो कि एक साल पहले यानी अगस्त 2022 में 14.85 अरब डॉलर पर रहा था. सर्विस एक्सपोर्ट और सर्विस इंपोर्ट में भी गिरावट आई है जिसका असर व्यापार घाटे के आंकड़े पर पड़ा है.


अन्य सेक्टर्स में भी दिखी अच्छी ग्रोथ


हालांकि अन्य सेक्टर्स के आयात-निर्यात का आंकड़ा अच्छा रहा है क्योंकि इंजीनियरिंग गुड्स की ग्रोथ 7.73 फीसदी पर रही जबकि इलेक्ट्रोनिक्स गुड्स की ग्रोथ 26.29 फीसदी पर रही है. वहीं अन्य सामान जैसे सिरामिक गुड्स, ड्रग्स एंड फार्मा, एग्रीकल्चर एक्सपोर्ट्स भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें


Ganesh Chaturthi: गणेश चतुर्थी के मौके पर 18, 19, 20 सितंबर को बंद रहेंगे बैंक, आपके राज्य में कब है बैंक हॉलिडे- जानें