Export - Import Trade Data Update: फरवरी 2024 में भारत का एक्सपोर्ट्स (Exports)  11 महीने के हाई पर जा पहुंचा है. रूस - यूक्रेन के बीच जारी युद्ध (Russia - Ukraine War), हूती विद्रोहियों (Houthi Rebels) के लाल सागर (Red Sea) में  हमले और पश्चिमी देशों में सख्त मॉनिटरी पॉलिसी (Monetary Policies) के बावजूद फरवरी 2024 में ट्रेड डेटा अनुमान से ज्यादा रहा है. 


वाणिज्य मंत्रालय (Commerce Ministry) ने ट्रेड डेटा जारी किया है. फरवरी 2024 में भारत का मर्केंडाइज एक्सपोर्ट 11.9 फीसदी के उछाल के साथ 41.40 बिलियन डॉलर पर जा पहुंचा है जबकि इंपोर्ट 60.11 बिलियन डॉलर रहा है. फरवरी महीने में मर्केंडाइज ट्रेड घाटा 18.71 बिलियन डॉलर रहा है जो जनवरी में 17.49 बिलियन डॉलर रहा था. जनवरी 2024 में भारत का मर्केंडाइज एक्सपोर्ट 36.92 बिलियन डॉलर रहा है जबकि इंपोर्ट 54.41 बिलियन डॉलर का रहा था. 


फरवरी 2024 में सर्विसेज एक्सपोर्ट्स 32.35 बिलियन डॉलर रहा है जबकि इंपोर्ट 15.39 बिलियन डॉलर रहा है. जबकि जनवरी में सर्विसेज एक्सपोर्ट 32.80 बिलियन डॉलर रहा था जबकि इंपोर्ट 16.05 बिलियन डॉलर रहा था. वित्त वर्ष 2022-23 में भारत का मर्केंडाइज एक्सपोर्ट 451.07 बिलियन डॉलर रहा है जबकि सर्विसेज एक्सपोर्ट 325.33 बिलियन डॉलर रहा है. दोनों को जोड़ दे तो कुल एक्सपोर्ट 776.40 बिलियन डॉलर रहा है जो 2021-22 से 14.8 फीसदी ज्यादा था. 2023-24 के पहले 11 महीने में भारत का व्यापार घाटा 225.20 बिलियन डॉलर रहा है जो 2022-23 के पहले 11 महीनों के 245.94 बिलियन डॉलर के मुकाबले कम है. वाणिज्य सचिव ने कहा कि 2023-24 में भारत का एक्सपोर्ट बीते वर्षों से ज्यादा रहेगा. 


वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने ट्रेड डेटा की जानकारी देते हुए कहा कि  वित्त वर्ष 2023-24 जब खत्म होगा कब हमें उम्मीद है भारत का कुल एक्सपोर्ट पिछले वित्त वर्ष के एक्सपोर्ट के आंकड़े के मुकाबले ज्यादा रहने वाला है. उन्होंने कहा कि एक्सपोर्ट सेक्टर में तेजी के चलते 2023 के कठिन साल से हम निपटने में सक्षम हुए हैं. उन्होंने कहा कि डब्ल्युटीओ (WTO) में भी हम भारत के हितों की रक्षा करने में कामयाब रहे हैं. 


ये भी पढ़ें 


EV Policy: आ गई देश की नई ईवी पॉलिसी, घटेगा इंपोर्ट टैक्स, टेस्ला की एंट्री तय