Tech Mahindra Former VC Vineet Nayyar Death: टेक महिंद्रा के पूर्व वाइस चेयरमैन विनीत नैय्यर का 85 साल की उम्र में गुरुवार 16 मई 2024 को निधन हो गया है. टेक महिंद्रा के पूर्व एमडी और सीईओ सीपी गुरनानी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर  पर इसके बारे में जानकारी देते हुए कहा कि दिल दहला देने वाली खबर है. भारत ने आज अपने बेहतरीन लीडर्स में से एक को खो दिया है. 


व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए उस रौशनी को खोने जिसने दशकों तक मेरा मार्गदर्शन किया है. उन्होंने लिखा कि वह मेरे बहुत अच्छे दोस्त के साथ-साथ, दार्शनिक, भाई और एक बेहतरीन लीडर थे. सीपी गुरनानी ने आगे लिखा कि भारत के निर्माण और टेक महिंद्रा को बदलने में उन्होंने बहुत अहम योगदान दिया है.


आनंद महिंद्रा ने लिखा भावुक पोस्ट


महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने विनीत नैय्यर की मृत्यु की खबर शेयर करते हुए अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि विनीत नैय्यर के सफर के बारे में बताते हुए कहा कि उनका व्यक्तित्व बिजनेस वर्ल्ड से बहुत अधिक है. उन्होंने विनीत को महिंद्रा ग्रुप को आगे ले जाने के लिए विनीत नैय्यर का धन्यवाद किया. 






टेक महिंद्रा को आगे बढ़ाने में रहा है अहम योगदान


विनीत नैय्यर का जन्म 1939 को हुआ था. उन्होंने मैसाचुसेट्स के विलियम्स कॉलेज से डेवलपमेंट इकोनॉमिक्स में मास्टर्स की डिग्री हासिल की थी. उन्होंने बतौर IAS अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने हरियाणा कृषि सचिव और केंद्र सरकार के कई आर्थिक विभागों में काम किया था. इसके साथ ही उन्होंने सरकारी कंपनी गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया (GAIL) के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर का पद भी संभाला था. इसके साथ ही उन्होंने एचसीएल कॉर्प और एचसीएल टेक्नोलॉजीज जैसी प्राइवेट कंपनियों में भी एमडी के पद पर काम किया था. विनीत नैय्यर ने टेक महिंद्रा के सत्यम के साथ मर्जर में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने 10 साल तक वर्ल्ड बैंक में भी काम किया था.


ये भी पढ़ें-


Dividend Stock: LIC हाउसिंग फाइनेंस ने तिमाही में मुनाफा घटने के बाद भी किया तगड़े डिविडेंड का ऐलान, जानें यहां