फेस्टिव सीजन चल रह है तो जाहिर सी बात है कि हर जगह छुट्टियां भी चल रही हैं. बैंकों में भी त्यौहारों के चलते छुट्टियां हैं यानी बैंक भी बंद हैं. वहीं अगर आप सोच रहे हैं कि दिवाली के बाद अपने बैंक के काम निपटा लेंगे तो बता दें कि दिवाली के बाद भी बैंक कई दिन बंद रहेंगे. दरअसल दिवाली के बाद 15 नवंबर को रविवार हैं इस कारण बैंक बंद हैं तो वहीं 16 नवंबर को भी देश के कई राज्यों में भाई दूज के पर्व के कारण बैंकों में छुट्टी है.

चलिए जानते हैं दिवाली के बाद कितने दिन रहेंगे बैंक बंद

नवंबर महीने में कई त्यौहार हैं इस वजह से देश के कई राज्यों में बैंकों में भी अवकाश रहेगा. दिवाली के बाद दो दिन बैंक बंद हैं यानी 15 और 16 नवंबर को बैंकों में कामकाज नहीं होगा. वहीं बिहार और झारखंड में महापर्व छठ पूजा के अवसर पर 20 और 21 नवंबर को बैंक बंद रहेंगे. अगले दिन 22 नवंबर को रविवार है तो इस कारण देश के सभी बैंकों में अवकाश रहेगा. इसके बाद 28 नवंबर को चौथा शनिवार है, जो कि बैंकों के लिए साप्ताहिक अवकाश होता है, इस कारण भी देश के सभी बैंक बंद रहेंगे. अगले दिन 29 नवंबर को रविवार होने की वजह से बैंकों में छुट्टी रहेगी.  इसके बाद 30 नवंबर को गुरू नानक जयंती और कार्तिक पूर्णिमा के कारण बैंकों में कोई कामकाज नहीं होगा.

नवंबर महीने की इन तारीखों पर बंद रहेंगे बैंक

15 नवंबर को रविवार की वजह से देशभर के बैंक बंद रहेंगे

16 नवंबर को भाई दूज पर्व, चित्रगुप्त जयंती, विक्रम संवत् न्यू ईयर डे पर कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे

17 नवंबर को निंगोल चक्कौबा पर गंगटोक ,इम्फाल में बैंकों में छुट्टी रहेगी

18 नवंबर को छठ पूजा (गंगटोक) के कारण कई जगहों पर बैंक बंद रहेंगे

20 नवंबर को छठ पूजा के कारण बिहार के पटना और रांची में बैंक बंद रहेंगे

21 नवंबर को पटना में छठ पूजा की वजह से बैंक बंद रहेंगे

22 नवंबर को रविवार होने की वजह से देश भर में बैंक बंद रहेंगे

28 नवंबर को चौथा शनिवार होने की वजह से देश के सभी बैंक बंद रहेंगे

29 नवंबर को रविवार की वजह से देश भर के बैंकों में अवकाश रहेगा

30 नवंबर को गुरु नानक जयंति और कार्तिक पूर्णिया के उपलक्ष्य में बैंकों में छुट्टी रहेगी

ये भी पढ़ें

मुहूर्त ट्रेडिंग: सेंसेक्स 194.98 अंक चढ़कर 43,637.98 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर हुआ बंद, निफ्टी 12,750 के पार

शेयर बाजार में FPI का जोरदार निवेश, इस महीने सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंचने की उम्मीद