ePlane Startup: हाल ही में इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटर ग्लोब (InterGlobe) और अमेरिका की आर्चर एविएशन (Archer Aviation) ने देश में एयर टैक्सी (Air Taxi) सर्विस शुरू करने की योजना का ऐलान किया था. उन्होंने दावा किया था कि एयर टैक्सी सर्विस की मदद से दिल्ली के कनॉट प्लेस से गुरुग्राम तक का सफर सिर्फ 7 मिनट में पूरा किया जा सकेगा. इसके लिए किराया भी 2000 रुपये से शुरु हो सकता है. एयर टैक्सी सर्विस के लिए विमान आर्चर एविएशन सप्लाई करने वाली है. जल्द ही यह एयर टैक्सी भारत में भी बनने लगेगी. चेन्नई का स्टार्टअप ईप्लेन (ePlane) अगले साल मार्च तक उड़ने वाली इलेक्ट्रिक टैक्सी (Electric Taxi) का प्रोटोटाइप लॉन्च करने की तैयारियों में जुटा हुआ है.


एयर एम्बुलेंस के तौर पर भी हो सकेगा इस्तेमाल


यह स्टार्टअप ईप्लेन चेन्नई में स्थित है. इसे आईआईटी मद्रास से समर्थन हासिल है. कंपनी अगले साल मार्च तक इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी का प्रोटोटाइप विकसित करने की तैयारी कर रही है. ईप्लेन का उद्देश्य शहरी भीड़भाड़ को कम करना है. कंपनी के फाउंडर एवं सीईओ सत्य चक्रवर्ती के अनुसार, कंपनी ईवीटोल (Electric Vertical Takeoff and Landing) विमान विकसित कर रही है. यह विमान 206 किलोग्राम तक वजन उठाने में सक्षम होगा. इसमें 3 से 4 यात्री सफर कर सकेंगे. इसे एयर एम्बुलेंस के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकेगा. 


मार्च तक विकसित हो जाएगा प्रोटोटाइप 


ईप्लेन कंपनी (ePlane Company) के सीईओ सत्य चक्रवर्ती ने बताया कि हमें पूरी उम्मीद है कि अगले साल तक प्रोटोटाइप विकसित हो जाएगा. इसके बाद हम डीजीसीए (DGCA) से लाइसेंस हासिल करने की कोशिश करेंगे. स्टार्टअप की वेबसाइट के अनुसार, ईप्लेन से 60 मिनट की दूसरी सिर्फ 14 मिनट में पूरी की जा सकेगी. कंपनी आने वाले महीनों में अपने कई ड्रोन भी मार्केट में उतारने वाली है. यह ड्रोन 2 से 50 किग्रा तक वजन उठाकर 40 से 60 किमी तक जा सकेंगे. 


आर्चर एविएशन देने वाली है 200 ईवीटोल प्लेन


दिल्ली से गुरुग्राम के बीच शुरू होने वाले आर्चर एविएशन के प्लेन 150 से 160 किमी की स्पीड से उड़ सकेंगे. कंपनी इस प्रोजेक्ट के लिए लगभग 200 प्लेन सप्लाई करेगी. यह दोनों शहरों के बीच की 90 मिनट की दूरी को सिर्फ 7 मिनट में पूरी कर लेगा. यह प्लेन बैक टू बैक उड़ान भरने के लिए डिजाइन किया गया है ताकि काफी कम अंतराल में अधिक से अधिक यात्रा पूरी हो सके.


ये भी पढ़ें 


Unemployment in India: भारत का युवा सबसे ज्यादा बेरोजगार, जल्द सुधार की उम्मीद