EPFO Umang App: सरकारी और गैर-सरकारी हर क्षेत्र में काम करने वाले लगभग सभी लोगों की तनख्वाह का कुछ हिस्सा पीएफ में जरूर ही जाता है. इसका इस्तेमाल लोग अपनी नौकरी छोड़ने के बाद या रिटायरमेंट के बाद की पैसों की जरूरतों में करते हैं. मगर कई बार कुछ आपातकाल की स्थितियों में लोग अपने पीएफ खाते में से पैसा निकाल लेते हैं.


कई बार देखने में आया है कि PF का पैसा भी निकालने के लिए लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है. ऐसे में हम आपको उमंग ऐप के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको पीएफ के पैसों को आसानी से निकालने में आपकी मदद कर सकती है. साथ ही इस ऐप की मदद से आप अपने पीएफ का पैसा घर पर ही बैठे-बैठे निकाल सकते हैं.


ये भी पढ़ें


Income Tax Return: 20 दिन के भीतर नहीं किया ये काम तो आ जाएगा नोटिस, देना पड़ सकता है जुर्माना


Bank Deposit Insurance: प्रधानमंत्री बताएंगे लोगों को बैंक जमा इंश्योरेंस के नए नियमों के फायदे, जानिए कब होंगे मुखातिब और क्या कहेंगे?


ये है तरीका



  • उमंग ऐप को डाउनलोड करें

  • अपना मोबाइल नंबर डालकर M-PIN बनाएं 

  • आधार कार्ड लिंक करें

  • फिर ऐप के सभी सेवाएं विकल्प का चुनाव कीजिए उसमें EPFO पर क्लिक करें

  • ड्रापडाउन मेन्यू से रेज क्लेम विकल्प चुनें 

  • यूएएन नंबर डालें 

  • इसे सत्यापित करने के लिए आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा

  • ओटीपी भरने के बाद आपका क्लेम रजिस्टर हो जाएगा

  • आखिर में एक रिफरेंस नंबर मिलेगा, जिससे आप अपने क्लेम को ट्रेस किया जा सकेगा