EPFO Pension: एम्‍प्‍लॉई प्रॉविडेंड फंड ऑर्गेनाइजेशन (EPFO) की तरफ से ईपीएस स्कीम (EPS Scheme) के तहत अनाथ बच्चों को मिलने वाले फायदों (EPS Benefits) के बारे में जानकारी आपको नहीं है तो यहां जान सकते हैं. ये एक ऐसी स्कीम है जो सैलरीड माता-पिता की मृत्यु हो जाने के बाद उनके बच्चों के लिए आर्थिक सुरक्षा देने का काम करती है. 

ईपीएस के तहत बच्चों के लिए लाभ

मिलने वाली राशि कम से कम 750 रुपये हर महीनाएक समय पर 2 अनाथ बच्चों में से प्रत्येक को 750 रुपये प्रति महीना की पेंशन राशि दी जाएगीEPS के तहत अनाथ बच्चों को 25 साल की उम्र तक मिलती रहेगी ये पेंशनकिसी अक्षमता से पीड़ित बच्चे को जीवनभर पेंशन की व्यवस्थाअनाथ बच्चों को मिलने वाली पेंशन की राशि मासिक विधवा पेंशन की 75 पर्सेंट होगी

कैसे मिलेगी पेंशन?

नए नियमों के तहत 15,000 रुपये तक बेसिक सैलरी वालों को ये सुविधा दी जाएगीसैलरी का कुल 8.33 प्रतिशत हिस्सा ईपीएस में जमा किया जाता है15,000 रुपये बेसिक सैलरी होने पर कंपनी ईपीएस में 1,250 रुपये जमा कराती हैEPS के लिए कंपनी अपने कर्मचारी के वेतन से कोई पैसे कभी नहीं काटती हैंकंपनी के योगदान का एक हिस्सा ही ईपीएस में जमा होता है

EPFO Pension Scheme यानि EPS के तहत पैसे जमा करने के लिए कंपनी अपने कर्मचारी की सैलरी से पैसे नहीं काटती बल्कि कंपनी के योगदान का कुछ हिस्सा ही ईपीएस में जमा होता है. अगर माता-पिता में कोई एक या फिर दोनों ही नौकरीपेशा थे और एम्‍प्‍लॉई पेंशन स्‍कीम में सदस्य रहे हैं तो उनके बच्‍चों को आर्थिक मदद दिए जाने का इंतजाम किया जाएगा.

ये भी पढ़ें

Gita Gopinath: आईएमएफ के पूर्व मुख्य अर्थशास्त्रियों के साथ लगेगी गीता गोपीनाथ की तस्वीर

Shinzo Abe Update: शिंजो आबे को गोली लगने की खबर से जापानी शेयर बाजार मायूस, गंवाई सारी बढ़त