EPF e-Passbook: श्रम मंत्रालय ने पीएफ खाताधारकों (PF Account Holders) के लिए एक नई सुविधा की शुरुआत की है. अब पीएफ अकाउंट होल्डर्स घर बैठे ई-पासबुक (E-EPF) के जरिए अपने खाते की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव मंगलवार को इस ई-पासबुक का ऐलान करते हुए बताया कि अब पीएफ खाताधारक अपने अकाउंट का ग्राफिक्स डाटा आसानी से चेक कर पाएंगे. इसके लिए उन्हें ईपीएफओ के ब्रांच के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. ध्यान देने वाली बात ये है कि इस फैसले के बाद पीएफ खाताधारकों को घर बैठे अपने अकाउंट की डिटेल्स मिल जाएगी. मंगलवार को ने ईपीएफओ ने ब्याज दरों में भी इजाफे का निर्णय लिया है.


EPFO की ब्याज दरों में किया गया इजाफा


कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने करोड़ों खाताधारकों को बड़ी खुशखबरी देते हुए एंप्लाई प्रोविडेंट फंड (EPF) की ब्याज दरों को बढ़ा दिया है. सरकार ने इस 8.10 फीसदी से बढ़ाकर 8.15 फीसदी कर दिया है. इस फैसले के बाद देशभर के 6 करोड़ से ज्यादा पीएफ खाताधारकों को इसका लाभ मिलेगा. ध्यान देने वाली बात ये है कि साल 2021-22 में ब्याज दरों को कम करके 8.1 फीसदी कर दिया गया था जो पिछले 40 सालों में सबसे कम रहा है.


EPFO का ई-पासबुक चेक करने का आसान प्रोसेस-



  • EPF का ई-पासबुक चेक करने के लिए आप epfindia.gov.in पर लॉगिन करें.

  • इसके बाद आप अपना UAN नंबर, पासवर्ड और कैप्चा दर्ज करें.

  • इसके बाद ई-पासबुक पर क्लिक करें.

  • इसके बाद आपको मांगी गई बाकी जानकारी दर्ज करनी होगी और आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा.

  • इसके बाद अपना मेंबर आईडी ओपन कर लें.

  • इसके बाद कुछ ही मिनटों में आप अपनी ईपीएफ खाते का बैलेंस चेक कर पाएंगे.


EPFO में जनवरी में जुड़े कुल 14.86 सब्सक्राइबर्स


ईपीएफओ द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक जनवरी 2023 में इसके कुल 14.86 लाख सब्सक्राइबर्स जुड़े. इसके साथ ही कल CBT की बैठक में श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव ने कुल 63 रीजनल ऑफिस में क्रेच की सुविधा का भी अनावरण किया है. इस सुविधा को उन जगहों पर शुरू किया गया है जहां 100 से अधिक कर्मचारी है. इसके साथ ही मंत्री ने यूपी के प्रयागराज में ऑफिस की बिल्डिंग की आधारशिला भी रखी गई है.


ये भी पढ़ें-


UPI Payment: यूपीआई पेमेंट करने वालों को बड़ा झटका! इस तरह के ट्रांजैक्शन पर 1 अप्रैल से देना होगा PPI शुल्क, जानें