कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, रोजगार-लिंक्ड प्रोत्साहन (ELI) स्कीम के तहत लाभ लेने के लिए यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) को एक्टिवेट करने और बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करने की अंतिम तारीख को 15 मार्च 2025 तक बढ़ा दिया गया है. यह डेडलाइन पहले भी कई बार बढ़ाई जा चुकी है. आपको बता दें, पिछली डेडलाइन 15 फरवरी 2025 थी.
15 मार्च तक बढ़ी लिंक करने की तारीख
श्रम और रोजगार मंत्रालय ने 21 फरवरी 2025 को जारी एक सर्कुलर में कहा, "इस संबंध में, सक्षम प्राधिकारी ने UAN एक्टिवेशन और बैंक अकाउंट में आधार लिंक करने की समय सीमा को 15 मार्च 2025 तक बढ़ा दिया है."
UAN क्या होता है?
UAN (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) EPFO द्वारा हर सैलरीड कर्मचारी को दिया जाने वाला 12 अंकों का एक नंबर है. यह कर्मचारियों के लिए उनके करियर के दौरान अलग-अलग नियोक्ताओं के तहत अपने PF अकाउंट को मैनेज करने का एक सिंगल पॉइंट एक्सेस देता है. इससे वे अपने भविष्य निधि बैलेंस को एक ही नंबर के तहत ट्रैक और एक्सेस कर सकते हैं.
ELI स्कीम के लिए UAN एक्टिवेशन क्यों जरूरी है?
ELI स्कीम के तहत मौद्रिक लाभ हासिल करने के लिए कर्मचारियों को अपना UAN एक्टिवेट करना और अपने बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करना अनिवार्य है. EPFO ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा, "रोजगार-लिंक्ड प्रोत्साहन (ELI) स्कीम के लाभ प्राप्त करने के लिए अपने बैंक अकाउंट में आधार लिंक करना अनिवार्य है. इसे समय पर करें ताकि आखिरी समय में परेशानी न हो!"
ELI स्कीम के तीन वर्जन
जुलाई 2024 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ELI स्कीम की शुरुआत की थी. इस स्कीम के तीन वर्जन हैं-
स्कीम A- यह पहली बार रोजगार और EPF स्कीम में शामिल होने वालों पर फोकस करती है.
स्कीम B- यह मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में रोजगार सृजन पर केंद्रित है.
स्कीम C- यह नियोक्ताओं को सपोर्ट करती है.
ये भी पढ़ें: PM Modi Bihar Visit: भागलपुर में गरजे PM मोदी, किसानों को 22000 करोड़ की सौगात देते हुए बताई FPO की ताकत