EPFO Alert: EPFO के करोड़ों खाताधारकों के लिए जरूरी खबर है. अगर आपका भी पीएफ खाता (PF Account) है तो आपको कुछ जरूरी नंबर किसी के भी साथ शेयर नहीं करने चाहिए. अगर आपने इन नंबरों को किसी के भी साथ शेयर किया तो आपको भारी नुकसना उठाना पड़ सकता है. EPFO ने ट्वीट करके इस बारे में ग्राहकों को जानकारी दी है.
EPFO ने किया ट्वीटEPFO ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडिंल पर लिखा है कि ईपीएफओ कभी भी खाताधारक से उसकी पर्सनल डिटेल्स जैसे - आधार नंबर, पैन नंबर, यूएएन नंबर, बैंक अकाउंट डिटेल्स और ओटीपी नहीं मांगता है. अगर आपसे कोई भी कॉल या सोशल मीडिया पर इस तरह के नंबर मांगता है तो आप सावधान हो जाएं और इस तरह की डिटेल्स किसी के भी साथ शेयर न करें.
सरकार की ओर से मिलता है ब्याजआपको बता दें किसी भी नौकरीपेशा व्यक्ति के लिए उसके प्रोविडेंट फंड की राशि काफी जरूरी होती है. इस राशि के जरिए आप अपने रिटायरमेंट की प्लानिंग कर सकते हैं. इसके अलावा आप भविष्य के लिए भी अपने पैसे को सुरक्षित करके रख सकते हैं. खास बात यह है कि इस फंड पर सरकार की ओर से ब्याज भी दिया जाता है.
हाल ही में क्रेडिट किया है ब्याजहाल ही में EPFO ने फाइनेंशियल ईयर 2020-21 का ब्याज आपके खातों में क्रेडिट किया है. सरकार ने वित्त वर्ष 2020-21 में 8.5 फीसदी की दर से ब्याज ट्रांसफर किया है. आप एसएमएस या फिर मिस्ड कॉल के जरिए बैलेंस चेक करना चाहते हैं.
6 करोड़ से ज्यादा है ग्राहकEPFO में इस समय देश के करोड़ों लोग जुड़े हुए हैं. करीब 6 करोड़ से भी ज्यादा ग्राहक हर महीने अपनी सैलरी का एक हिस्सा पीएफ खाते में डालते हैं, जिससे कि भविष्य में वह पेंशन का फायदा ले सकें और फ्यूचर को सिक्योर बना सकें.
करोड़ों रुपये का हुआ है फ्रॉडकोरोना महामारी के बीच में देशभर में साइबर फ्रॉड के मामले काफी तेजी से बढ़े हैं. आरबीआई की रिपोर्ट को मुताबिक, डिजिटल लेनदेन के चलते साल 2018 19 में 71,543 करोड़ रुपये का बैंकिंग फ्रॉड हुआ है. इस अवधि में बैंक फ्रॉड के 6800 से अधिक मामले सामने आए. साल 2017 18 में बैंक फ्रॉड के 5916 मामले सामने आए थे. इनमें 41,167 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी हुई थी. पिछले 11 वित्त वर्ष में बैंक फ्रॉड के कुल 53,334 मामले सामने आए हैं, जबकि इनके जरिये 2.05 लाख करोड़ रुपये की धोखाधड़ी हुई है.
यह भी पढ़ें: