EMS Limited IPO: अगर आप आईपीओ में पैसा लगाना पसंद करते हैं तो आपके लिए एक और शानदार मौका है. डिस्पोजल सर्विसेज और सीवेज सॉल्यूशन्स प्रदान करने वाली कंपनी ईएमएस लिमिटेड (EMS Limited IPO) का आईपीओ आज निवेशकों के लिए खुल रहा है. इस आईपीओ में आप 12 सितंबर, 2023 तक निवेश कर सकते हैं. इस आईपीओ के साइज की बात करें तो यह पब्लिक इश्यू कुल 321.24 करोड़ रुपये का है. अगर इसमें निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको इससे जुड़े जरूरी डिटेल्स के बारे में बता रहे हैं-


एंकर निवेशकों से कंपनी ने जुटाए इतनी रकम


गौरतलब है कि रिटेल निवेशकों के लिए 8 सितंबर को आईपीओ खुलने से पहले यह 7 सितंबर को एंकर निवेशकों के लिए खुल गया था. कंपनी ने एंकर निवेशकों के जरिए कुल 96.37 करोड़ रुपये की रकम जुटा ली है. कंपनी ने एंकर निवेशकों के लिए 211 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से प्राइस बैंड तय किया था. एंकर राउंड में कुल निवेशकों को 45,67,476 इक्विटी शेयर इन निवेशकों को अलॉट किए जाएंगे.


ये हैं आईपीओ से जुड़े जरूरी डेट्स-


ईएमएस लिमिटेड का आईपीओ शुक्रवार यानी 8 सितंबर, 2023 को खुल रहा हैं. इसे आप 12 सितंबर, 2023 तक सब्सक्राइब कर सकते हैं. कंपनी शेयरों का अलॉटमेंट 15 सितंबर, 2023 को करेगी. वहीं जिन लोगों को अलॉटमेंट नहीं मिलेगा उन्हें रिफंड 18 सितंबर 2023 तक मिल जाएगा. वहीं जिन लोगों को अलॉटमेंट मिला है उनके डीमैट खाते में शेयर 20 सितंबर को ट्रांसफर कर दिए जाएंगे. वहीं शेयरों की लिस्टिंग बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में 21 सितंबर को होगी.


क्या है आईपीओ का प्राइस बैंड?


ईएमएस लिमिटेड आईपीओ के प्राइस बैंड की बात करें तो यह 200 रुपये से 211 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. वहीं कंपनी ने शेयरों का लॉट साइज 70 शेयर रखा है. ऐसे में अगर आप सबसे ऊपर के प्राइस बैंड को लेकर भी चलते हैं तो आपको कुल 14,770 रुपये एक साथ निवेश करना होगा. इसके साथ ही आपको बता दें कि कंपनी इस आईपीओ में कुल 146.24 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी कर रही है. वहीं ऑफर फॉर फॉर सेल के जरिए कुल 175 करोड़ रुपये के शेयर बेचे जा रहे हैं. ऑफर फॉर सेल के जरिए कंपनी के प्रमोटर रामवीर सिंह अपनी हिस्सेदारी बेच रहे हैं.


वहीं इस आईपीओ में कंपनी ने 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स, 35 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों और 15 फीसदी हाई नेट वर्थ इंडिविजुअल के लिए रिजर्व करके रखा है.


क्या करती है कंपनी?


ईएमएस लिमिटेड एक ऐसी फर्म है जो एक वाटर, वेस्ट कलेक्शन, ट्रीटमेंट और डिस्पोजल सर्विसेज प्रदान करती है. कंपनी इस आईपीओ के जरिए जुटने वाली रकम में से 101.24 करोड़ रुपये का इस्तेमाल अपने वर्किंग कैपिटल को बढ़ाने के लिए करेगी. इसके अलावा बची राशि का इस्तेमाल जनरल कॉरपोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए किया जाएगा.


ये भी पढ़ें-


Petrol Diesel Rate: सस्ता हुआ कच्चा तेल, नोएडा से लेकर लखनऊ तक बदल गए फ्यूल रेट्स, जानें अपने शहर का हाल