Elon Musk Twitter News: सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर (Twitter) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. ट्विटर के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वे अपना स्मार्टफोन भी लॉन्च करने के लिए तैयार हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, एलन मस्क ने यह बात एक ट्वीट के जवाब में कही है.
क्या है पूरा मामला वीडियो पॉडकास्ट ‘द लिज व्हीलर शो-The Liz Wheeler Show’ की होस्ट लिज व्हीलर ने एलन मस्क को ट्वीट किया था कि अगर ऐपल (Apple) और गूगल (Google) अपने ऐप स्टोर से ट्विटर को हटाते हैं तो एलन मस्क को खुद का स्मार्टफोन लॉन्च कर देना चाहिए. व्हीलर ने आगे लिखा, “आधा देश खुशी-खुशी पक्षपाती और जासूसी करने वाले आईफोन और एंड्रॉयड को छोड़ देगा.
फोन के लिए नाम पर मांगे सुझाव
व्हीलर ने कहा कि यह शख्स मंगल ग्रह पर जाने के लिए रॉकेट बना सकता है तो एक छोटा सा स्मार्टफोन बनाने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए. उन्होंने इसे लेकर एक पोल किया है. पोल का सवाल है कि क्या आप ‘tELONphone’ पर स्विच करना चाहेंगे. साथ ही उन्होंने लोगों से मजाक में फोन के लिए अन्य नामों के सुझाव भी मांगे हैं. खबर लिखे जाने तक 56 फीसदी से अधिक लोगों ने इस सवाल का जवाब ‘हां’ में दिया है.
मस्क ने क्या कहा
एलन मस्क ने इसी ट्वीट पर रिएक्शन देते हुए लिखा, “मैं उम्मीद करता हूं कि ऐसी नौबत न आए, लेकिन हां, अगर कोई विकल्प नहीं बचा तो मैं एक वैकल्पिक फोन बनाउंगा.” ऐसा पहली बार नहीं है जब मस्क द्वारा मोबाइल फोन लॉन्च करने की बात चर्चा में आई है.
क्या टेस्ला बना रही है स्मार्टफोन! मीडिया रिपोर्ट के अनुसार टेस्ला एक स्मार्टफोन पर काम कर रही है. इसका कथित तौर पर नाम tesla pi phone बताया जा रहा है. इसके अगले महीने दिसंबर में लॉन्च होने की बातें कही जा रही थीं. इस फोन में 8 जीबी रैम और 512 जीबी के इंटरनल स्टोरेज होगी. इसमें 40 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा हो सकता है. इसकी कीमत भारतीय रुपये में 70-80 हजार रुपये हो सकती है. हालांकि कंपनी ने इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.
ये भी पढ़ें-