Elon Musk: टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति के रूप में अपना दबदबा लगातार बढ़ा रहे हैं. 2022 में उनकी कुल संपत्ति बाकी शीर्ष कमाई करने वालों की तुलना में आसमान छू रही है. डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, फोर्ब्स की ताजा सूची में, मस्क की कुल संपत्ति 282 अरब डॉलर तक पहुंच गई है, जो कि अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस की संपत्ति की तुलना में 100 अरब डॉलर से अधिक हो गई है, जिनकी कुल संपत्ति 183.6 अरब डॉलर है.


2020 में एलन मस्क की सपंत्ति बढ़ी 110 अरब डॉलर से ज्यादा
मस्क कोविड-19 महामारी के दौरान सबसे बड़े लाभार्थियों में से एक थे, क्योंकि उनकी कुल संपत्ति 2020 की शुरूआत में सिर्फ 26.6 अरब डॉलर थी. 2020 में, मस्क की संपत्ति में 110 अरब डॉलर से अधिक की वृद्धि हुई, जो फोर्ब्स के इतिहास में इस तरह की संख्या को ट्रैक करने वाले किसी व्यक्ति के लिए रिकॉर्ड है.


मस्क हैं सबसे अमीर, सबसे कोसों आगे
रिपोर्ट में कहा गया है कि, मस्क अब एलवीएचएम के सीईओ बर्नार्ड अरनॉल्ट से 115 अरब डॉलर अधिक अमीर हैं, जो दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं, जिनकी कुल संपत्ति 167.4 अरब डॉलर है. वह माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापकों बिल गेट्स (134.2 अरब डॉलर) और स्टीव बाल्मर (97 अरब डॉलर) से भी काफी आगे हैं.


ये भी पढ़ें


TCS Q4 Results: 2021-22 की चौथी तिमाही में TCS का मुनाफा 7.4 फीसदी बढ़कर 9926 करोड़ रुपये रहा, कंपनी के रेवेन्यू में 16 फीसदी का उछाल


जानें अभी और क्यों बढ़ेंगे सीमेंट के दाम, हर बोरी होगी इतनी महंगी तो घर बनाना भी पड़ेगा महंगा