Elon Musk Income: एलन मस्क की दौलत कितनी है, ये जानने की उत्सुकता कई लोगों को होती है तो इसका खुलासा एक नई रिपोर्ट में किया गया है. इस समय दुनिया के सबसे धनवान शख्स एलन मस्क की हर मिनट की कमाई कितनी है ये जानकर आपको बेहद हैरानी होने वाली है. एलन मस्क की हर घंटे, हर दिन और हर हफ्ते की कमाई इतनी है जितनी भारत में कई कामकाजी लोगों की साल भर की सैलरी भी नहीं होती. 


एलन मस्क हर सेकेंड, मिनट, घंटे और दिन में करते हैं बेशुमार कमाई


टेक अरबपति एलन मस्क हर मिनट लगभग 6887 डॉलर, हर घंटे 4,13,220 डॉलर, हर दिन 99,17,280 डॉलर और हर हफ्ते 6,94,20,960 डॉलर कमा लेते हैं. फिनबोल्ड की रिपोर्ट में कहा गया, "हर सेकंड कमाई की गिनती करने के लिए उनकी कुल कमाई को एक साल में सेकंड की संख्या (3,15,36,000) से डिवाइड किया गया. इसके नतीजे के रूप में अनुमानित आंकड़ा 114.80 डॉलर हर सेकंड होता है. भारतीय रुपये में देखें तो हर सेकेंड में एलन मस्क 9529 रुपये कमा लेते हैं जबकि हर मिनट में वो 5,71,659 रुपये की कमाई करते हैं यानी साढ़े पांच लाख रुपये से ज्यादा. भारत के करोड़ों सैलरीड वर्कर्स का सालाना पैकेज भी इतना नहीं होता है.


कई देशों की जीडीपी से ज्यादा है एलन मस्क की कमाई


फिनबोल्ड ने जो रिपोर्ट निकली है उसमें फरवरी 2024 के बीच तक एलन मस्क की कुल संपत्ति 198.9 बिलियन डॉलर बताई गई है. ये आंकड़ा फोर्ब्स रियलटाइम बिलेनियर लिस्ट के मुताबिक लिया गया है. उस समय पर दुनिया के सबसे अमीर शख्स के रूप में दूसरे स्थान पर खिसकने के बावजूद मस्क की कमाई इतनी थी कि वो दुनिया के कई देशों की जीडीपी से ज्यादा हासिल कर लेते हैं.


एलन मस्क ऐसा क्या बिजनेस करते हैं?


एलन मस्क की कुल नेटवर्थ की कैलकुलेशन कई कंपनियों में मौजूद उनके शेयरों के आधार पर की जाती है. उनकी हिस्सेदारी टेस्ला में 20.5 फीसदी, स्टारलिंक में 54 फीसदी, स्पेसएक्स में 42 फीसदी, एक्स में अनुमानित 74 फीसदी, द बोरिंग कंपनी में 90 फीसदी से ज्यादा और एक्सएआई में 25 फीसदी से ज्यादा है. वहीं न्यूरालिंक में एलन मस्क 50 फीसदी से ज्यादा हिस्से के मालिक हैं.


टॉप के दौलतमंद कारोबारियों की दुनिया पैसों से भरी हुई


रिपोर्ट में कहा गया है कि अरबपतियों की दुनिया में एलन मस्क को ग्लोबल लग्जरी गुड्स कंपनी एलवीएमएच के मालिक और सीईओ बर्नार्ड अरनॉल्ट से कड़े मुकाबले का सामना करना पड़ता है. फरवरी के मध्य तक दुनिया के नंबर एक अमीर शख्स बर्नार्ड अरनॉल्ट की कुल संपत्ति 219.1 बिलियन डॉलर थी और ये नंबर वन रईस थे. अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस भी 192.5 अरब डॉलर की संपत्ति के मालिक थे जबकि मेटा के फाउंडर और सीईओ मार्क जुकरबर्ग 166.6 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ उनसे पीछे थे.


ये भी पढ़ें


जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल को हुआ कैंसर, इलाज के लिए मांगी जमानत तो कोर्ट ने दिया ये आदेश