World's Richest Man: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क फिर से दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन गए हैं. जबकि अभी एक दिन पहले यह खबर सामने आई थी कि ओरेकल के स्टॉक में तेज उछाल के बाद कंपनी के को-फाउंडर लैारी एलिसन ब्लूमबर्ग इंडेक्स (दुनिया में अरबपतियों की लिस्ट) में पहले नंबर पर हैं.
ओरेकल ने शानदार तिमाही के नतीजों और अपनी एआई इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज के दम पर यह मुकाम हासिल किया. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, मौजूदा समय में एलन मस्क 384 अरब डॉलर के टोटल नेटवर्थ के साथ दुनिया के सबसे अमीर आदमी है, जो लैरी एलिसन के 383 अरब डॉलर के नेटवर्थ से कुछ ज्यादा है.
एक दिन में नेटवर्थ में 101 अरब डॉलर का उछाल
वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI ने अगले पांच सालों में कम्प्यूटिंग पावर खरीदने के लिए ओरेकल के साथ लगभग 300 अरब डॉलर की एक डील की है. यह सौदे के तहत खरीदारी 2027 से शुरू होगी. इसी के साथ बुधवार को ओरेकल के शेयरों में महज एक दिन में 43 परसेंट का शानदार उछाल आया.
ब्लूमबर्ग ने बताया कि मंगलवार शाम को ओरेकल के नतीजों के ऐलान के बाद एलिसन का टोटल नेटवर्थ 89 अरब डॉलर बढ़कर 383.2 अरब डॉलर तक पहुंच गया. बुधवार को इंट्राडे हाई लेवल पर उनकी संपत्ति में 101 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई, जो ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स द्वारा एक दिन में किसी की संपत्ति में अब तक हुई सबसे तेज बढ़ोतरी है.
बुधवार को ओरेकल ने मारी बाजी
बुधवार को सेशन के खत्म होने से पहले इंट्राडे ट्रेडिंग में ओरेकल के शेयर 43 परसेंट तक उछल गए. यह साल 1992 के बाद एक दिन में कंपनी के शेयरों में आया अब तक का सबसे तेज उछाल है. इसी के साथ ओरेकल की मार्केट वैल्यू भी 244 अरब डॉलर तक पहुंच गई. कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 922 अरब डॉलर हो गया.
इसी तेजी की बदौलत ओरेकल S&P 500 इंडेक्स की लिस्ट में 10वें पायदान पर पहुंच गया. इस लिस्ट में एली लिली, वॉलमार्ट और जेपी मॉर्गन चेज जैसी कई बड़ी-बड़ी कंपनियां हैं. जाहिर तौर पर कंपनी के सबसे बड़े शेयरहोल्डर के तौर पर एलिसन अरबपतियों की लिस्ट में मस्क को पछाड़कर आगे बढ़ गए. हालांकि, बुधवार को मार्केट सेशन के खत्म होने तक मस्क फिर से नेटवर्थ में 1 अरब डॉलर के उछाल के साथ एलिसन से आगे निकल गए और दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन गए.
मस्क के नाम है यह खिताब
अमीरों की लिस्ट में एलन मस्क सबसे पहले साल 2021 में पहले स्थान पर काबिज हुए थे. हालांकि, 2021 में LMH के बर्नार्ड अर्नाल्ट और 2024 में जेफ बेजोस से भले ही वह कुछ समय के लिए पिछड़ गए थे, लेकिन पिछले साल उन्होंने दोबारा से टॉप पर अपनी जगह बनाई और 300 से भी ज्यादा दिनों से वह पहले पायदान पर लगातार बने हुए हैं.
कितने नंबर पर हैं अडानी-अंबानी?
हमारे देश के बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी और गौतम अडानी भी ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स की लिस्ट में शामिल हैं. रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी लिस्ट में 18वें नंबर पर हैं. वहीं, अडानी ग्रुप के फाउंडर और चेयरमैन गौतम अडानी टॉप-20 से बाहर हो गए हैं.
ये भी पढ़ें: