Electric Vehicle Stocks : देशभर में लगातार पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दाम बढ़ते नजर आ रहे है, जिसके चलते लोगो में इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electronic Vehicle) की तरफ रुझान हो रहे है. अब सभी वाहन कंपनियां अपने आपको इलेक्ट्रिक मोड (Electronic Mode) में स्विच करने में जुट गए हैं. ओमेगा सेकी मोबिलिटी (Omega Seki Mobility) कंपनी ने अगले साल मार्च तक भारत में 10 हजार से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहन (Electronic Vehicle) उतारने का ऐलान कर दिया है. 


Electric Tractor होंगे शामिल 
ओएमएस कंपनी का कहना है कि लॉन्च किए जाने वाले वाहनों दोपहिया (Two wheeler), तिपहिया (Three wheeler) और इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर (Electric Tractor) शामिल होंगे. इन वाहनों को चार्ज करने के लिए जगह-जगह चार्जिंग स्टेशन (Charging Station) भी बनवाये जायेंगे. 


ऑटो की कीमत 3.40 लाख रुपये 
कंपनी OSM इलेक्ट्रिक थ्री व्हीकल और छोटे कमर्शियल व्हीकल (Commercial Vehicle) को फरीदाबाद में बनाया जाता है. भारत में पहली बार लॉन्च होने वाले इलेक्ट्रिक ट्रैक्टरों के बारे में कंपनी OSM के चेयरमैन का कहना है कि बाजार की मांग को देखते हुए उनकी कंपनी जल्द ही ड्रोन, ट्रैक्टर और टू-व्हीलर (Drones, Tractors and Two-Wheelers) भी मार्केट में लेकर आएगी. इसी साल की शुरू में इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर लॉन्च (Three-Wheelers) कर भारत के ऑटो सेक्टर में प्रवेश किया था. दिल्ली में ऑटो की कीमत 3.40 लाख रुपये है.


द.कोरिया और थाइलैंड में ट्रायल शुरू 
OSM कंपनी के चेयरमैन उदय नारंग का कहना है कि ‘कंपनी ने दक्षिण कोरिया (South Korea) और थाइलैंड (Thailand) में अपने रिचर्स-डेवलवमेंट (Riches-Development) सेंटर बनाये हैं. इन सेंटर्स में इलेक्ट्रिक ट्रैक्टरों की टेस्टिंग शुरू हो गई है. जैसे ही ये ट्रायल पूरा हो जाएगा, हम भारत में इन ट्रैक्टरों Electric Tractor को लॉन्च कर देंगे. हम वर्ष 2022-23 के अंत तक दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों में इन वाहनों को सर्विस और पट्टे पर देने की नई संकल्पना भी लेकर आएंगे.


ये भी पढ़ें-


EPFO पेंशन होल्डर के लिए काम की खबर! इस तरह ईपीएफओ पोर्टल पर चेक करें अपने पेंशन का पेमेंट स्टेटस


Costly Loan: RBI के रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद इन दो बैंकों ने अपने कर्ज को किया महंगा! ग्राहकों पर बढ़ेगा EMI का दबाव