Genesys International Share Price: देश में जियोस्पेशियल सेक्टर (Geospatial Sector) का तेजी से विस्तार हो रहा है. ऐसे में इस सेक्टर से जुड़ी लिस्टेड आईटी सर्विसेज एंड कंसलटिंग कंपनी जेनेसिस इंटरनेशनल (Genesys International) अपने निवेशकों को जोरदार कमाई करा सकता है. ब्रोकरेज हाउस एलारा कैपिटल (Elara Capital) ने जेनेसिस इंटरनेशनल को लेकर अपना कवरेज रिपोर्ट जारी किया है और ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक स्टॉक में 80 फीसदी से भी ज्यादा की तेजी मुमकिन है. 

Continues below advertisement

जेनेसिस इंटरनेशनल में बंपर तेजी संभव!

एलारा कैपिटल ने अपने कवरेज रिपोर्ट में निवेशकों को जेनेसिस इंटरनेशनल  के स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है. ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक स्टॉक 1370 रुपये तक जा सकता है जो कवरेज रिपोर्ट के जारी होने पर स्टॉक के प्राइस लेवल से 81 फीसदी ज्यादा है. एलारा कैपिटल के इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद जेनेसिस इंटरनेशनल के शेयर में जोरदार तेजी देखने को मिली है और फिलहाल शेयर 898 रुपये पर कारोबार कर रहा है. कंपनी के शेयर का फेस वैल्यू 5 रुपये है और मार्केट कैपिटलाइजेशन 3565 करोड़ रुपये है. 

जेनेसिस इंटरनेशनल ने दिया मल्टीबैगर रिटर्न!

वैसे जेनेसिस इंटरनेशनल मल्टीबैगर स्टॉक है जिसने पांच वर्षों में अपने शेयरधारकों को 12 गुना रिटर्न दे चुका है. पिछले एक साल में स्टॉक में 152 फीसदी और 2024 में 120 फीसदी के करीब शेयर में तेजी देखने को मिली है. सितंबर 2024 तक जेनेसिस इंटरनेशनल में प्रमोटर्स होल्डिंग 37.34 फीसदी है. विदेशी निवेशकों के पास कंपनी में 7.97 फीसदी, घरेलू निवेशकों के पास 0.19 फीसदी और पब्लिक होल्डिंग 54.49 फीसदी है. 

Continues below advertisement

293 बिलियन रुपये का होगा जियोस्पेशियल मार्केट

एलारा कैपिटल ने अपने कवरेज रिपोर्ट में बताया कि भारत में तेजी से बढ़ रहे जियोस्पेशियल सेक्टर का जेनेसिस इंटरनेशनल बड़ा खिलाड़ी है. सरकार के नेशनल जियोस्पेशियल पॉलिसी 2022 और पीएम गति शक्ति के चलते  जियोस्पेशियल सेक्टर को जोरदार फायदा होने वाला है. जेनेसिस इंटरनेशनल की 3डी डिजिटल ट्विन टेक्नोलॉजी, एआई-ड्रिवेन मैपिंग और रियल-टाइम एनालटिक्स के चलते कंपनी को NEOM City और मुंबई 3डी सिटी मॉडल जैसे हाई-वैल्यू कॉंट्रैक्ट्स को हासिल करने में मदद मिली है. 

फिलहाल कंपनी के पास 3.9 अरब रुपये का आर्डर बुक है और 24 अरब रुपये का आर्डर पाइपलाइन में है. एलारा कैपिटल के मुताबिक भारत का जियोस्पेशियल मार्केट साल 2030 तक 293 बिलियन रुपये का हो जाएगा और इसे भूनाने के लिए जेनेसिस इंटरनेशनल पूरी तरह से तैयार नजर आती है. इसी के चलते ब्रोकरेज हाउस ने निवेशकों को स्टॉक खरीदने की सलाह दी है. 

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.) 

ये भी पढ़ें 

Swiggy Update: स्विगी का शेयर जोमैटो के मुकाबले मिल रहा डिस्काउंट पर! विदेशी ब्रोकरेज हाउस ने निवेशकों से कह दी ये बड़ी बात