Core Sector Growth Rate: इंडियन इकोनॉमी (Indian Economy) के लिहाज से खास माने जाने वाली आठ कोर सेक्टर के ग्रोथ रेट (Core Sector Growth Rate) में सितंबर 2023 में 8.1 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. जबकि इसके पहले अगस्त महीने में 12.1 फीसदी ग्रोथ रेट देखने को मिला था. वित्त वर्ष 2023-24 के अप्रैल से सितंबर छमाही के दौरान आठ कोर इंडस्ट्रीज का इंडेक्स का ग्रोथ रेट (Index Of Eight Core Sector Growth Rate) 7.8 फीसदी रहा था. 


वाणिज्य मंत्रालय ( Commerce Ministry) की ओर से ये डेटा जारी किया गया है. इन आंकड़ों के मुताबिक कोयला  ( Coal), स्टील ( Steel), सीमेंट (Cements), रिफाइरी प्रोडक्ट्स ( Refinery Products), नैचुरल गैस (Natural Gas), फर्टिलाइजर ( Fertiliser) और बिजली के उत्पादन (  Electricity Production) में  सितंबर महीने में तेजी देखने को मिली है. आपको बता दें आठ कोर इंडस्ट्रीज में 40.27 फीसदी इन आईटम्स का वेटेज है जो आईआईपी (Index Of Industrial Production) में शामिल हैं. आठ कोर इंडस्ट्रीज में कोल, क्रूड ऑयल, नैचुरल गैस, रिफाइनरी प्रोडकट्स, फर्टिलाइजर, स्टील, सीमेंट और इलेक्ट्रसिटी के उत्पादन को मापा जाता है.  


सितंबर 2023 में कोल प्रोडक्शन (Coal Production) में सितंबर 2022 के मुकाबले 16.1 फीसदी बढ़ा है. जबकि अगस्त 2023 में 17.9 फीसदी आउटपुट ग्रोथ देखने को मिला था. क्रू़ड ऑयल का प्रोडक्शन ( Crude Oil Production) में सितंबर 2023 में 0.4 फीसदी की गिरावट आई है जबकि बीते वर्ष सितंबर में 2.3 फीसदी आउटपुट घटी थी. अगस्त महीने में आउटपुट में 2.1 फीसदी का ग्रोथ देखने को मिला था. नैचुरल गैस के प्रोडेक्शन में सितंबर 2023 में बीते वर्ष के समान अवधि के मुकाबले 6.5 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. जबकि रिफाइनरी प्रोडक्ट्स के आउटपुट में 5.5 फीसदी का ग्रोथ रहा है. 


फर्टिलाइजर आउटपुट (Fertliser Output) 4.2 फीसदी के दर से बढ़ा है. जबकि स्टील सेक्टर का आउटपुट 9.6 फीसदी और सीमेंट सेक्टर का ग्रोथ रेट 4.7 फीसदी रहा है. इलेक्ट्रसिटी सेक्टर का आउटपुट ग्रोथ रेट 9.3 का उत्पादन रहा है जो अगस्त में 15.3 फीसदी रहा था.  


ये भी पढ़ें 


Stock Market: 2024 में तीसरी बार नहीं बनी मोदी सरकार, तो शेयर बाजार में आ सकती है सुनामी! क्रिस वुड ने की भविष्यवाणी