Shark Tank India Season 3: बिजनेस रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया का तीसरा सीजन शुरू होने वाला है. शो जनवरी 2023 से ऑन एयर होने वाला है और शो की शूटिंग भी शुरू हो गई है. शो के शुरू होने से पहले हर दिन इसको लेकर कोई न कोई अपडेट आता रहता है. अब शार्क टैंक इंडिया के सीजन 3 में एक और नए जज की एंट्री हुई है. Edelweiss MF के एमडी और सीईओ राधिका गुप्ता (Radhika Gupta) ने इस शो में बतौर जज एंट्री की है. सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर इस बारे में जानकारी साझा करते हुए बताया गया है कि राधिका गुप्ता ने शो के तीसरे सीजन में जज की कुर्सी पर नजर आएंगी.


कौन है राधिका गुप्ता?


चर्चित रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया के सीजन 3 में कई नए जज शामिल हुए हैं. अब इस लिस्ट में राधिका गुप्ता का नाम भी शामिल है. 40 साल की राधिका गुप्ता Edelweiss MF की एमडी और सीईओ हैं. उन्होंने साल 2017 में इस पद को हासिल किया था. इससे पहले उन्होंने एडलवाइस मल्टी-स्ट्रैटेजी फंड्स के बिजनेस हेड की पोजीशन को भी संभाला है. इसके अलावा राधिका गुप्ता डब्ल्यूईए द्वारा मान्यता प्राप्त एक युवा वैश्विक लीडर और एक शानदार लेखिका भी हैं. राधिका ने अपनी इकोनॉमिक्स से ग्रेजुएशन 'द व्हार्टन स्कूल' से किया है. इसके साथ ही उन्होंने कंप्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग भी की है.



" data-captioned data-default-framing width="400" height="400" layout="responsive">


शो से जुड़ने के बाद कहीं यह बात


शार्क टैंक इंडिया के सीजन 3 से जुड़ने के बाद राधिका गुप्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स यानी ट्विटर पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा कि मैंने एक कंपनी का निर्माण किया है और दूसरी को बना रही हूं. वहीं कई और कंपनियां जो भारत के उज्जवल भविष्य के लिए काम कर रही है उसमें निवेश कर रही हूं. जो लोग भारत के भविष्य का निर्माण करना चाहते हैं उनके उत्साह को बढ़ाने के लिए सब कुछ करना चाहती हूं.


इस सीजन में शामिल हुए कई नए जज


राधिका गुप्ता के अलावा शार्क टैंक इंडिया के इस सीजन में कई और नए जज शामिल हुए हैं. इसमें ओयो रूम्स (OYO Rooms)  के फाउंडर और सीईओ रितेश अग्रवाल, इनशॉर्ट्स के को फाउंडर और सीईओ अजहर इकबाल और जोमैटो के को फाउंडर और सीईओ दीपिंदर गोयल का नाम शामिल है. Acko General Insurance के सीईओ वरुण दुआ और फिल्ममेकर रोनी स्क्रूवाला भी इस साल शार्क टैंक इंडिया के नए जज के पैनल में शामिल है.






इसके अलावा इस सीजन में boAt के को फाउंडर और सीईओ अमन गुप्ता, कार देखो के को फाउंडर और सीईओ अमन जैन, एम क्योर की एमडी नमिता थापर, शुगर कॉस्मैटिक्स की को फाउमडर और सीईओ विनीता थापर और शादी डॉट कॉम के फाउंडर अनुपम मित्तल भी इस साल शार्क टैंक इंडिया के जज के पैनल में नजर आने वाले हैं. 


ये भी पढ़ें-


IPOs Next Week: दिवाली से ठीक पहले इन चार कंपनियों के खुल रहे हैं आईपीओ, देंगे भरपूर कमाई का मौका