गूगल से विवाद के बाद ऑनलाइन पेमेंट कंपनी पेटीएम ने उस पर भेदभाव के आरोप लगाए हैं. पेटीएम ने कहा है कि जब ऐप का मामला हो तो गूगल के नियम अलग हो जाते हैं. पेटीएम ने कहा है गूगल पे उसकी तरह ही एक ही क्रिकेट थीम पर एक कैशबैक कैंपेन चला रहा है. तेज शॉट्स नाम का यह कैंपेन प्वाइंट और लकी ड्रॉ पर एक लाख रुपये तक का रिवार्ड दे रहा है. लेकिन सर्च इंजन कंपनी गूगल ने पेटीएम का यह कर विरोध किया है कि उसके बा-बार नियमों के उल्लंघन के बाद प्ले स्टोर से पेटीएम को हटाया गया था. वह अपनी नीतियों के तहत प्लेटफॉर्म के बीच भेदभाव नहीं करता.


गूगल ने प्ले-स्टोर से पेटीएम को हटा दिया था


शुक्रवार को गूगल ने अपने प्ले-स्टोर से पेटीएम को कई घंटों तक हटा दिया था. हालांकि इसे फिर बहाल कर दिया गया था. गूगल कहना था कि पेटीएम अपने पेमेंट पर क्रिकेट स्टीकर प्रोमो चला रहा था. गूगल का कहना है कि कैशबैक और बाउचर से नियमों का उल्लंघन नहीं हुआ लेकिन पेटीएम फैटेंसी गेमिंग ऑफर करना नियमों का उल्लंघन है.


गूगल ने कहा, पेटीएम ने नियमों का उल्लंघन किया


गूगल का कहना था कि पेटीएम ने इसकी गैम्बलिंग पॉलिसी का उल्लंघन किया है. यह मामला आईपीएल शुरू होने से एक दिन पहले आया है, जिसने फैंटेसी स्पोर्ट के प्रति दिलचस्पी काफी बढ़ा दी है. इंटरनेट पर खेले जाने वाले इस गेम में लोग असली टीम के प्रदर्शन के आधार पर वर्चुअल टीम बनाते हैं.


पेटीएम ने शुक्रवार को फैंटेसी पेटीएम क्रिकेट लीग का ऐलान किया था. इसमें यूजर आईपीएल में वास्तविक टीम के प्रदर्शन के आधार पर कैश रिवार्ड जीत सकते हैं. यह ड्रीम 11 के फैंटेसी स्पोर्ट प्लेटफॉर्म की लाइन पर ही थी. ड्रीम 11 ही आईपीएल की टाइटिल स्पॉन्सर है. इसे प्लेस्टोर नियमों के खिलाफ माना जा रहा था. इसके बाद ही गूगल ने पेटीएम के खिलाफ कार्रवाई की.


इसके बाद, पेटीएम के चीफ विजय शेखर शर्मा ने गूगल प्ले स्टोर पर इसकी बहाली होते ही कहा कि उनकी कंपनी की ओर से किसी नियम की अनदेखी नहीं हुई है. उन्होंने कहा, कारोबार चलाने की उनकी अपनी नीतियां हैं. भारत में बिजनेस अमेरिकी नीतियों से नहीं चल सकता.


फूड कंपनियों के लिए हालात बदले, लॉकडाउन में कमाने वाली कंपनियों की मांग में कमी शुरू


दालों की बढ़ती कीमतों से सरकार परेशान, काबू करने लिए घटाई इंपोर्ट ड्यूटी