ECB Rate Hike: अमेरिका में शुरू हुआ बैंकिंग संकट ने अब दुनियाभर को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है. पिछले एक हफ्ते में ही दो बड़े बैंकों सिलिकॉन वैली बैंक (Silicon Valley Crisis) और सिग्नेचर बैंक (Signature Bank) डूब चुके हैं. उधर स्विट्जरलैंड का क्रेडिट सुइस बैंक (Credit Suisse Bank) भी मुसीबत में फंसता नजर आ रहा है, लेकिन इन सभी के बीच यूरोपियन सेंट्रल बैंक (European Central Bank) ने एक बार फिर अपनी ब्याज दरों को बढ़ा दिया है.


यूरोपियन सेंट्रल बैंक ने अपनी ब्याज दरों में पूरे 50 बेसिस प्वाइंट्स यानी 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी का फैसला किया है. इस बढ़त के बाद बैंक के डिपॉजिट रेट्स बढ़कर 3 फीसदी तक पहुंच गए हैं. इससे बैंक ने यह साफ संकेत दिया है कि उसके लिए अभी भी महंगाई एक अहम मुद्दा है. कई निवेशकों ने बैंक से ब्याज दरों में कुछ नरमी लाने की अपील की थी जिसे बैंक ने साफ नजरअंदाज कर दिया है. ECB यूरो जोन के 20 देशों का केंद्रीय बैंक है.


महंगाई को कम करना है लक्ष्य


पिछले कुछ समय में यूरोप समेत पूरी दुनिया तेजी से महंगाई का ग्राफ ऊपर गया है. यूरोपियन सेंट्रल बैंक ने 2025 तक यह लक्ष्य रखा है कि वह महंगाई को 2 फीसदी के मार्क से कम किया जाए. इस बढ़ोतरी के बाद ECB का डिपॉजिट रेट 3 फीसदी तक पहुंच गया है. वहीं इस हफ्ते में यूरोपीय बैंकों के शेयर में इस पूरे हफ्ते जबरदस्त गिरावट दर्ज की जा रही है. पहले इस गिरावट का कारण सिलिकॉन वैली बैंक और सिग्नेचर बैंक के डूबने के कारण आई है. क्रेडिट सुइस बैंक की खराब आर्थिक हालात के कारण भी बैंकिंग शेयरों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिला है.


क्रेडिट सुइस बैंक को मिली मदद


क्रेडिट सुइस बैंक की खराब आर्थिक हालत को बेहतर करने के लिए स्विस नेशनल बैंक ने क्रेडिट सुइस बैंक को 54 अरब डॉलर की आर्थिक मदद देने का फैसला किया है. इसके जरिए बैंक में नकदी की कमी को पूरा करने और निवेशकों का विश्वास जीतने की कोशिश की गई है. स्विस नेशनल बैंक के इस ऐलान के बाद एक बार फिर क्रेडिट सुइस बैंक के शेयरों में 20 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. यह 20 फीसदी तक ऊपर गया है. इससे पहले बुधवार को इसके शेयर में 25 फीसदी तक की बड़ी गिरावट देखने को मिली था. गुरुवार को क्रेडिट सुइस बैंक के शेयरों में बढ़त के बाद बाकी बैंकिंग शेयरों में भी इसका पॉजिटिव असर देखने को मिला है. 


ये भी पढ़ें-


Petrol Diesel Price: कच्चे तेल की कीमतों में उठापटक जारी, जानें किन शहरों में बदले पेट्रोल-डीजल के रेट