Vaishno Devi Coin: देश में इस समय कई खास तरह के सिक्के और नोटों का चलन काफी ज्यादा है. अगर आपके पास भी सिक्कों का कलेक्शन है तो आज हम आपको एक ऐसे सिक्के के बारे में बताएंगे, जिसके जरिए आपको पूरे 10 लाख रुपये मिल सकते हैं. अगर आपके पास भी वैष्णों देवी वाला 5 रुपये और 10 रुपये का सिक्का है तो आपको पूरे 10 लाख रुपये मिल जाएंगे. आइए आपको बताते हैं कैसे-


5 और 10 रुपये के सिक्के को करें नीलामी
आपको बता दें अगर आपके पास यह सिक्का है तो आपको इसके फोटो को सिर्फ वेबसाइट पर अपलोड करना है, जिसके बाद में आपके पास सिक्के लिए बोली आएंगी और आप इस सिक्के को अपने हिसाब से मोलभाव करके भी बेच सकते हैं. 


आइए आपको बताते हैं कि आपको इसके लिए कौन सा वाला 5-10 रुपये का सिक्का चाहिए...और आप कैसे कमाई कर सकते हैं-


वैष्णों देवी का सिक्का
आजकल कई वेबसाइट पर ऑनलाइन खरीद और बेच सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आप सिक्कों की नीलामी कर सकते हैं. बता दें कई लोगों को पुराने सिक्कों को कलेक्ट करने का शौक होता है. आपके 5 और 10 रुपये के सिक्के पर वैष्णों माता की फोटो बनी होनी चाहिए.


लकी माने जाते हैं सिक्के
वैष्णों देवी के सिक्कों को साल 2020 में जारी किया गया था. बता दें इन सिक्कों पर वैष्णों देवी की तस्वीर बनी होनी चाहिए. वैष्णों देवी की वजह से इन सिक्कों को काफी लकी माना जा रहा है. हिंदू धर्म में देवी की पूजा की जाती है. इस तरह के सिक्कों को खरीदने के लिए लाखों रुपये दे रहे हैं. इन सिक्कों की अब तक की सबसे बड़ी बोली 10 लाख रुपये की है. 


वेबसाइट पर करें अपलोड
आप इस तरह के सिक्कों को कई वेबसाइट पर बेच सकते हैं. आपको इन सिक्कों के लिए ऑनलाइन अपलोड करना होता है. आप इंडियामार्ट, olx जैसी कई वेबसाइट पर बेच सकते हैं. यहां पर आप मोलभाव भी कर सकते हैं.


इन वेबसाइट पर कर सकते हैं सेल -
https://dir.indiamart.com/impcat/old-coins.html
https://in.pinterest.com/080841052o/sell-old-coins/
http://www.indiancurrencies.com/


यह भी पढ़ें: 
IRCTC से बुक करते हैं टिकट तो जल्दी से जान लें ये जरूरी बात, रेलवे ने दी बड़ी जानकारी


Jan Dhan Account: खुशखबरी! जनधन खाताधारकों को मिलेंगे हर महीने मिलेंगे 3000 रुपये, जानें कैसे उठा सकते हैं फायदा?