Record FDI In India: मोदी सरकार के कार्यकाल के दौरान देश में रिकॉर्ड विदेशी निवेश आया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि मोदी सरकार के राज में देश में  500.5 अरब डॉलर विदेशी निवेश आया है, जो कि यूपीए सरकार के 10 वर्षों में एफडीआई के मुकाबले 65 फीसदी ज्यादा है. उन्होंने कहा कि निवेशकों ने मौजूदा शासन के आर्थिक प्रबंधन पर भरोसा किया है इसलिए इस दौरान देश में ज्यादा विदेशी निवेश आया है. 

Continues below advertisement

वित्त विधेयक, 2022 और विनियोग विधेयक, 2022 पर चर्चा का जवाब देते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि UNCTAD की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत दुनिया के शीर्ष पांच प्रत्यक्ष विदेशी निवेश हासुल करने वाले देशों में बना हुआ है. वित्त मंत्री ने कहा कि  2020-21 में 81.72 बिलियन अमरीकी डालर विदेशी निवेश आया था, जो उसके पहले वित्त वर्ष में 74.9 बिलियन अमरीकी डॉलर था. वित्त मंत्री ने कहा कि कोविड महामारी के बावजूद, सरकार ने संसाधन जुटाने के लिए करों का सहारा नहीं लिया और आर्थिक सुधार के लिए कोई कर नहीं बढ़ाया. जबकि दूसरी ओर, ओईसीडी की एक रिपोर्ट के अनुसार, 32 देशों ने अपनी आर्थिक रिकवरी के लिए अपनी कर दरों में वृद्धि का सहारा लिया है.  

निर्मला सीतारमण ने कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध सभी देशों को प्रभावित कर रहा है जैसे महामारी ने किया था. वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि चालू वित्त वर्ष में केंद्रीय करों से राज्यों को 8.35 लाख करोड़ रुपये दिए गए हैं, जो 2021-22 के लिए 7.45 लाख करोड़ रुपये के संशोधित अनुमान से अधिक है. 

Continues below advertisement

ये भी पढ़ें 

Atal Pension Yojna: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बताया इस वर्ष से मिलने लगेगा अटल पेंशन योजना के तहत पेंशन लाभ

Invest In PPF: 5 अप्रैल से पहले निवेश करने पर पीपीएफ पर हासिल कर सकते हैं ज्यादा रिटर्न, जानें कैसे