नई दिल्ली: शादियों के सीजन में सोने-चांदी के दाम में उतार चढ़ाव देखा जा रहा है. आजकल सोने के दाम में मामूली गिरावट आ रही है लेकिन जिस दिन सोने के दाम में तेजी आती है तो ये अच्छी तेजी के तौर पर आती है. आज भी सोने-चांदी के दाम में तेजी देखी जा रही है लेकिन इसके पीछे की मुख्य वजह ग्लोबल मांग ही है.
दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने लगातार तीसरे दिन तेजी जारी रही. वैश्विक बाजारों में कमजोरी आने के बावजूद स्थानीय स्तर पर शादी विवाह के मौसम की मांग को पूरा करने के लिए ज्वैलर्स की खरीदारी के समर्थन से सोना 30 रुपये की तेजी के साथ 29,880 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.
बाजार सूत्रों के अनुसार मुख्यत: शादी विवाह की मांग से सोने में चमक बरकरार है. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में कल सोना 0.32 फीसदी की गिरावट के साथ 1234.60 डॉलर प्रति औंस और चांदी के भाव 0.64 फीसदी की गिरावट के साथ 17.95 डॉलर प्रति औंस रही.
दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 शुद्धता 30-30 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 29,880 रुपये और 29,730 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. पिछले 2 दिनों में इसमें 225 रुपये का सुधार हुआ था. हालांकि गिन्नी 24,500 रुपये प्रति 8 ग्राम पर स्थिर रही है.
कैसे रहे आज चांदी के दाम? इंड्स्ट्रियल यूनिट्स और सिक्का निर्माताओं की ओर से उठाव बढ़ने से चांदी भी 50 रुपये की तेजी के साथ 43,450 रुपये प्रति किलो के भाव बोली गई है. चांदी तैयार भी 50 रुपये चढ़ कर 43,450 रुपये और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 75 रुपये कड़क हो 42,935 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई है. सीमित कारोबार के दौरान चांदी सिक्का लिवाल 73,000 बिकवाल 74,000 रुपये प्रति सैंकडा पर बंद हुआ.