दुनियाभर में इस वक्त सबकी नजरें अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हैं. ट्रंप इस वक्त जो भी कुछ कर रहे हैं, उसका असर पूरी दुनिया पर पड़ रहा है. अभी हाल ही में यूएस प्रेसिडेंट ने मॉस्को और कीव के बीच एक महीने का सीजफायर करा दिया है.

माना जा रहा है कि ट्रंप की इस चाल से रूसी कच्चे तेल की सप्लाई इंटरनेशनल मार्केट में बढ़ सकती है और इसकी वजह से कच्चे तेल के दाम 71 डॉलर से नीचे आ जाएंगे. इसके अलावा, गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) ने भी अनुमान जताया था कि खाड़ी देशों का कच्चा तेल दिसंबर 2025 तक 71 डॉलर तक आ जाएगा.

खाड़ी देशों का घट जाएगा मुनाफा

मौजूदा समय में रूस का कच्चा तेल इंटरनेशनल मार्केट में उस हिसाब से नहीं आ पा रहा है, जिस हिसाब से पहले आता था. यही वजह है कि खाड़ी मुस्लिम देशों से आने वाले कच्चे तेल की कीमतें इंटरनेशनल मार्केट में तेजी से बढ़ रही थीं. लेकिन, अब जिस तरह से डोनाल्ड ट्रंप ने मॉस्को और कीव के बीच सीजफायर कराया और रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे जंग को रुकवाने का प्रयास कर रहे हैं, उससे रूस का तेल तेजी से इंटरनेशनल मार्केट में फ्लोट होने लगेगा और इससे कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट आ सकती है.

कच्चे तेल से खेल करता है रूस

रूस पूरी दुनिया में जो चीज एक्सपोर्ट करके सबसे ज्यादा पैसा कमाता है, वह है कच्चा तेल. साल 2023 में रूस ने पूरी दुनिया को लगभग 122 बिलियन डॉलर का क्रूड ऑयल एक्सपोर्ट किया. रूस ने सबसे ज्यादा चीन को लगभग 60.7 बिलियन डॉलर का कच्चा तेल बेचा था, वहीं भारत को रूस ने 48.6 बिलियन डॉलर का कच्चा तेल बेचा था.

आज आपके शहर में क्या हैं पेट्रोल-डीजल के दाम

बेंगलुरु में आज पेट्रोल 102.92 रुपये और डीजल 88.99 रुपये प्रति लीटर है. हैदराबाद में पेट्रोल 107.46 रुपये और डीजल 95.70 रुपये प्रति लीटर है. नोएडा और गुरुग्राम में पेट्रोल 94.77 रुपये और 95.25 रुपये प्रति लीटर है. वहीं डीजल की कीमत इन दोनों शहरों में 87.89 और 88.01 रुपये प्रति लीटर है. पटना में पेट्रोल की कीमत 105.23 रुपये और डीजल की कीमत 92.09 रुपये प्रति लीटर है. जयपुर में पेट्रोल 104.72 रुपये और डीजल 90.21 रुपये प्रति लीटर है.

रायपुर में पेट्रोल और डीजल की कीमत 100.45 और 93.39 रुपये प्रति लीटर है. जबकि, चंडीगढ़ में पेट्रोल 94.30 और डीजल 82.45 रुपये प्रति लीटर है. जमशेदपुर में पेट्रोल और डीजल की कीमत 99.91 रुपये और 94.71 रुपये प्रति लीटर है. रांची में पेट्रोल और डीजल की कीमत 97.86 रुपये और 92.62 रुपये प्रति लीटर है. राजकोट में पेट्रोल की कीमत 94.27 रुपये और डीजल की कीमत 89.96 रुपये प्रति लीटर है.

भोपाल में पेट्रोल की कीमत 106.52 रुपये और डीजल की कीमत 91.89 रुपये प्रति लीटर है. इंदौर में पेट्रोल की कीमत 106.53 रुपये और डीजल की कीमत 91.93 रुपये प्रति लीटर है. नागपुर में पेट्रोल की कीमत 104.102 रुपये और डीजल की कीमत 90.58 रुपये प्रति लीटर है.

ये भी पढ़ें: रिलायंस इंडस्ट्रीज ने रूसी कच्चे तेल से बने ईंधन अमेरिका को किया निर्यात, 6850 करोड़ की हुई कमाई