Retail Sales Associate: खुदरा उद्योग के संगठन आरएआई ने कहा कि घरेलू बाजार में नवंबर में खुदरा बिक्री महामारी से पहले के स्तर नवंबर 2019 के मुकाबले नौ फीसदी बढ़ गई, जो देश में सुधार का संकेत है. हालांकि, आरएआई (RAI) ने कहा कि ओमिक्रोन वेरिएंट के चलते महामारी की तीसरी लहर की आशंका चिंता की वजह है.


आगे भी बिक्री में होगा इजाफा
भारतीय खुदरा संघ (Retailers Association of India) ने अपने खुदरा व्यापार सर्वेक्षण में कहा कि पिछले महीने विकास दर 2020 के इसी महीने की तुलना में 16 फीसदी थी. सर्वेक्षण के मुताबिक, सभी क्षेत्रों में खुदरा व्यवसायों ने महामारी से पहले के स्तर के मुकाबले बिक्री में वृद्धि का संकेत दिया है. 


जानें कहां हुआ कितना विकास
इस दौरान नवंबर 2019 की तुलना में पश्चिम भारत ने 11 फीसदी विकास का संकेत दिया, जबकि यह आंकड़ा पूर्व और दक्षिण भारत में नौ फीसदी तथा उत्तर भारत में छह फीसदी रहा है. 


RAI के सीईओ ने दी जानकारी
RAI के सीईओ कुमार राजगोपालन ने खुदरा प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए कहा, ‘‘व्यापार में सुधार हो रहा है और हमें उम्मीद है कि यह रुख कायम रहेगा. हालांकि, ओमिक्रोन के चलते तीसरी लहर की चिंताएं हैं, जिससे सतर्कता बरती जा रही है.’’