Domestic Air Passengers: चालू वित्त वर्ष 2021-22 के पहले नौ महीनों में घरेलू विमान यात्रियों की संख्या साल 2019-20 की समान अवधि की तुलना में 44 फीसदी घट गई. हालांकि, दिसंबर 2020 की तुलना में पिछले महीने हवाई यात्रियों की संख्या 52 फीसदी बढ़कर 111 लाख पर पहुंच गई. रेटिंग एजेंसी इक्रा रेटिंग्स ने सोमवार को जारी एक रिपोर्ट में कहा कि कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन की वजह से कोविड-19 संक्रमण के मामले फिर से बढ़ने के बीच हवाई परिवहन के सामने नई बंदिशें आने की आशंका है. यह विमानन क्षेत्र के लिए निकट भविष्य में चुनौतियां खड़ी कर सकता है.


यात्रियों की संख्या 5 फीसदी अधिक 
रिपोर्ट के मुताबिक, दिसंबर, 2021 में घरेलू विमान यात्रियों की संख्या नवंबर की तुलना में 5-6 फीसदी अधिक रही. इसके अलावा इस महीने में दैनिक उड़ानों की संख्या 2,800 रही, जो दिसंबर, 2020 में 2,700 थी. इसके अलावा दिसंबर, 2021 में प्रति उड़ान यात्रियों की औसत संख्या 129 रही, जो नवंबर के 130 के लगभग समान है.


44 फीसदी कम हुई संख्या
इक्रा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं विमानन क्षेत्र प्रमुख सुप्रियो बनर्जी ने कहा कि अप्रैल-दिसंबर, 2021 की अवधि में घरेलू विमान यात्रियों की कुल संख्या अप्रैल-दिसंबर 2019 की तुलना में 44 फीसदी कम हुई है. कोविड-19 के अलावा कॉरपोरेट क्षेत्र से मांग कम होना भी इसकी एक वजह है.


फिर से लग सकती हैं पाबंदियां
उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे विमानन क्षेत्र में तेजी लौटती दिखी है. इसमें त्योहारी मौसम के दौरान आवागमन की बढ़ी मांग की अहम भूमिका रही है, लेकिन पिछले कुछ हफ्तों से ओमीक्रोन के मामले बढ़ने से कोविड-19 की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है, जिससे एक बार फिर से हवाई यात्रा से जुड़ी पाबंदियां लगने की आशंका है. रिपोर्ट के मुताबिक, दिसंबर में 111 लाख लोगों ने हवाई यात्रा की जबकि नवंबर में यह संख्या 105 लाख रही थी. वहीं, दिसंबर, 2020 में यह संख्या 73 लाख रही थी.


यह भी पढ़ें: 
Ration Card: राशनकार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर, केंद्र सरकार फ्री राशन के अलावा दे रही कई बड़े फायदे, जल्दी करें...


Gold Price: आज सस्ता हो गया है सोना-चांदी, चेक करें अपने शहर का लेटेस्ट रेट्स