नई दिल्ली: भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड नए स्तरों तक लुढ़क गया है. वैश्विक संकेतकों और व्यापार युद्ध को लेकर तनाव बढ़ने के बीच आज एक डॉलर 71.37 रुपये का हो गया है. मंगलवार को रुपया 71.24 प्रति डॉलर पर खुला जबकि सोमवार को यह 71.21 प्रति डॉलर पर था. बाजार विश्लेष्कों के अनुसार, विश्व व्यापार जंग की चिंताओं को लेकर उभरते बाजार वाले देशों की मुद्राओं में डॉलर के मुकाबले कमजोरी देखी जा रही है. भारत में तेल आयात महंगा होने से डॉलर की मांग बढ़ने के कारण भी रुपये में कमजोरी आई है.
रुपये के गिरते वैल्यू को लेकर कांग्रेस समेत अन्य दलों ने निशाना साधा है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ''रुपया डूबा, इकोनॉमी को लगी बीमारी! सरकारी कोष पर डॉलर पड़ा भारी, कहत जनता फिरे मारी-मारी, कब लेंगे चैकीदार इसकी ज़िम्मेदारी?''
वहीं आम आदमी पार्टी (आप) ने सोमवार को 'आर्थिक स्थिति के बिगड़ने के लिए' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि 'अर्थव्यवस्था की हालत कभी भी इतनी अव्यवस्थित नहीं हुई थी.' दिल्ली में सत्तारूढ़ आप ने एक बयान में कहा, "पिछले कुछ समय से भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व को या तो यह नहीं पता नहीं चल रहा है कि क्या करना है या फिर उसे इस बात से कोई मतलब ही नहीं है कि वह आम आदमी पर कैसा बोझ डाल रहा है."