Dodla Dairy Share Price: डोडला डेयरी लिमिटेड (Dodla Dairy Limited) ने आज निवेशकों को बंपर फायदा कराया है. कंपनी ने शनिवार को अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए कर्नाटक की श्री कृष्णा मिल्क्स प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण किया था, जिसके बाद सोमवार को कंपनी के स्टॉक्स में अच्छी बढ़त देखने को मिली है. डोडला डेयरी लिमिटेड का शेयर सोमवार को 20 फीसदी चढ़ गया.

50 करोड़ में किया अधिग्रहणआपको बता दें कंपनी ने अपने कारोबार का विस्तार करने के लिए कर्नाटक की श्री कृष्णा मिल्क्स प्राइवेट लिमिटेड का 50 करोड़ रुपये में अधिग्रहण किया था.

20 फीसदी चढ़ा कंपनी का शेयरबीएसई में कंपनी का शेयर 19.23 फीसदी की बढ़त के साथ 548 रुपये पर आ गया. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में भी कंपनी का शेयर 19.99 फीसदी चढ़कर 548.45 रुपये पर आ गया.

कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारीडोडला डायरी ने शेयर बाजार को भेजी जानकारी में शनिवार को कहा था कि कंपनी ने श्री कृष्णा मिल्क्स का खरीद में गिरावट के आधार पर 50 करोड़ रुपये में अधिग्रहण के लिए एक समझौता किया है. कंपनी के मुताबिक, इस अधिग्रहण के समझौते की तारीख से लगभग दो महीने में पूरा होने की उम्मीद है और यह नकद में रूप में किया जाएगा. गौरतलब है कि कृष्णा मिल्क्स प्राइवेट ने 1989 में अपने कारोबार की शुरुआत की थी. वह कर्नाटक में निजी क्षेत्र की पहली डेयरी कंपनी थी.

पिछले साल निकाला था आईपीओआपको बता दें कंपनी ने पिछले साल अपना आईपीओ पेश किया था. कंपनी के शेयर की बात की जाए तो यह स्टॉक आखिरी कारोबारी दिन 0.36 फीसदी चढ़कर 457.20 के लेवल पर बंद हुआ. इसके अलावा 5 दिन में कंपनी का शेयर 4.23 फीसदी चढ़ा है यानी स्टॉक में 18.55 रुपये की तेजी देखने को मिली है. इसके अलावा एक महीने में 0.70 फीसदी यानी 3.20 रुपये की बढ़त रही है. 

यह भी पढ़ें: E-Shram Card: खुशखबरी! जल्द आपके खाते में आने वाले हैं 1000 रुपये, जानें किस दिन ट्रांसफर होगी राशि?

महंगाई का झटका! खाने-पीने के सामान के बढ़ेंगे रेट्स, 10 फीसदी तक महंगे हो जाएंगे रोजमर्रा के सामान