डिजिटल दौर में पेमेंट और पैसा ट्रांसफर करने के कई तरीके उपलब्ध है. इनमें यूपीआई और डिजिटल वॉलेट भी शामिल हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन दोंनों में अंतर क्या होता है.


यूपीआई दो बैंक खातों के बीच तुरंत पैसा ट्रांसफर करने के काम आता है.  डिजिटल वैलेट (जैसे पेटीएम और फोनपे) में डिजिटल लेनदेन से पहले पैसा डालना पड़ता है.  जानते हैं दोनों के बीच अंतर-


UPI




  • यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) ट्रांजेक्‍शन सीधे बैंक से बैंक में होता है.

  • यूपीआई वर्चुअल पेमेंट एड्रेस और आइडेंटिटी का इस्‍तेमाल करता है.

  • यूपीआई में प्रति ट्रांजेक्‍शन लेनदेन की सीमा 1 लाख रुपये है.

  • यूपीआई ट्रांजेक्‍शन किन्‍हीं भी दो बैंकों के बीच हो सकता है.

  • यूपीआई में फ्यूचर ट्रांजेक्‍शन की सुविधा मिलती है.


डिजिटल वैलेट




  • डिजिटल वॉलेट एक से दूसरे खाते में पैसों के ट्रांसफर में ब्रिज की भूमिका अदा करते हैं.

  • डिजिटल वॉलेट आपके मोबाइल नंबर का उपयोग करता है.

  • डिजिटल वॉलेट से प्रति ट्रांजेक्‍शन में लेनदेन की सीमा (अगर कस्‍टमर का केवाईसी नहीं हुआ है तो) महीने में 10,000 रुपये होती है.

  • डिजिटल वॉलेट में ट्रांजेक्‍शन उसी डिजिटल वॉलेट एप में दो खातों के बीच होता है. पैसा ट्रांसफर करने वाले और इसे पाने वाले दोनों के पास यह एप होना चाहिए.

  • डिजिटल वॉलेट में फ्यूचर ट्रांजेक्‍शन की सुविधा नहीं मिलती है. इसका इस्तेमाल मुख्‍य रूप से इंस्‍टेंट ट्रांजेक्‍शन के लिए होता है.


यह भी पढ़ें:


किसानों के प्रदर्शन पर हरियाणा के मंत्री बोले- किसान सदबुद्धि से लें काम, ये लाहौर या कराची नहीं