DLF Update: शेयर बाजार में गिरावट है लेकिन रियल एस्टेट सेक्टर (Real Estate Sector) की दिग्गज कंपनी डीएलएफ ( DLF) के शेयर में शानदार तेजी है. वजह है गुरुग्राम में डीएलएफ के हाउसिंग प्रोजेक्ट को मिला शानदार रेस्पांस. स्टॉक एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में डीएलएफ ने बताया कि कंपनी ने गुरुग्राम में लॉन्च किए गए हाउसिंग प्रोजेक्ट में 7 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत वाले 1137 लग्जरी फ्लैट्स 8000 करोड़ रुपये में केवल 3 दिनों में ही बेच डाले. 


एक तरफ होम लोन पर ब्याज दरें बढ़ती जा रही है. दूसरी तरफ वैश्विक आर्थिक संकट के बादल मंडरा रहे हैं. उसके बावजूद डीएलएफ ने रेग्युलेटरी फाइलिंग में जानकारी दी है कि उसके लग्जरी हाई-राइज रेसिडेंस दि आर्बर के प्री-फॉर्मल लॉन्च में 8000 करोड़ रुपये के फ्लैट्स केवल 3 दिनों में बेचे हैं. 25 एकड़ में फैले इस प्रोजेक्ट में 4 बेडरूम वाले 1137 अपार्टमेंट कंपनी बनाने जा रही है. 38 से 39 मंजिला 5 टॉवर में ये फ्लैट्स का निर्माण किया जाएगा. गुरुग्राम के सेक्टर-63 में गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड पर ये प्रोजेक्ट स्थित है. डीएलएफ ने बताया कि केवल प्री-लॉन्च में 3 दिनों में प्रोजेक्ट के सभी फ्लैट्स बिक चुके हैं.


डीएलएफ ने ग्रुप एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और चीफ बिजनेस ऑफिसर आकाश ओहरी ने कहा कि, हमारे लेटेस्ट लग्जरी ऑफरिंग दि आर्बर को लॉन्चिंग से पहले ही शानदार रेस्पांस मिला है. उन्होंने बताया कि 95 फीसदी खरीदार ऐसे हैं जिन्होंने अपने यूज के लिए ये अपार्टमेंट खरीदा है. आकाश ओहरी ने बताया कि रियल एस्टेट सेक्टर में सभी प्राइस प्वाइंट्स के लिए जबरदस्त डिमांड है. खासतौर से अच्छे और भरोसेमंद डेवलपर्स की तरफ से प्रोजेक्ट आता है तो उसे अच्छा रेस्पांस मिल रहा है. 


इस खबर के चलते गुरुवार को डीएलएफ के शेयर में शानदार तेजी देखी जा रही है. डीएलएफ का शेयर 2.68 फीसदी की तेजी के साथ 355 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है. दिन में शेयर 360 के लेवल को भी छू चुका है. डीएलएफ का मार्केट कैप 87,836 रुपये है. 


ये भी पढ़ें 


High Air Fare: एयरलाइंस के मनमाने हवाई किराये वसूलने पर संसद की स्थाई समिति ने जताई चिंता, लोअर- अपर बैंड फिक्स करने की सिफारिश की