Layoffs News: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में छंटनी के बादल हटने का नाम नहीं ले रहे हैं. दिग्गज कंपनी वॉल्ट डिज्नी कंपनी (Walt Disney Layoffs) में लगातार छंटनी का सिलसिला जारी है. अब कंपनी ने तीसरे राउंड की छंटनी की प्लानिंग की है. IANS की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी की इस प्रक्रिया में कम से कम 2500 से अधिक कर्मचारियों की नौकरी (Disney Layoffs) जा सकती है. कंपनी ने पहले ही साफ कर दिया है कि वह अपने खर्च में कटौती के इरादे से यह कदम उठा रही है.


किस डिवीजन पर पड़ेगी छंटनी की मार


रिपोर्ट के मुताबिक छंटनी की तैयारी के कारण कंपनी ने कई टाइटल्स को हटाना भी शुरू कर दिया है, लेकिन पार्क और रिसॉर्ट डिवीजन के एंप्लाइज की नौकरी सुरक्षित रहेगी. बता दें कि कंपनी के दूसरे राउंड की छंटनी में टेलीविजन सेक्शन में काम करने वाले लोगों पर सबसे ज्यादा मार पड़ी थी. बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के अनुसार डिज्नी के तीसरे राउंड की छंटनी के बाद कुछ कंपनी के द्वारा निकाले गए कर्मचारियों की संख्या करीब 7,000 हो (Disney Layoffs 7000 Employees) जाएगी.


डिज्नी के सीईओ ने कही थी यह बात


गौरतलब है कि डिज्नी के मुख्य कार्यकारी बॉब इगर अधिकारी ने मार्च 2023 में छंटनी की घोषणा करते हुए कहा था कि कंपनी अगले कुछ महीनों में कुल 7,000 कर्मचारियों की छंटनी करने वाली है. इससे पहले डिज्नी ने अप्रैल 2023 में दूसरे राउंड की छंटनी की थी जिसमें कुल 4,000 एंप्लाइज को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था.


अलीबाबा भी कर रही छंटनी


टेक्निकल ग्रुप अलीबाबा ने भी हजारों कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाने का फैसला किया है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने अपने वर्कफोर्स में कुल 7 फीसदी की कटौती करने का फैसला किया है. कंपनी ने यह फैसला रिस्ट्रक्चरिंग के तहत लिया है. चीन की सबसे बड़ी टेक्निकल ग्रुप अलीबाबा सुस्त बिक्री और धीमी अर्थव्यवस्था के बीच अपने खर्च में कटौती कर रही है.


ये भी पढ़ें-


Petrol Diesel Rate: आज इन शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, कच्चे तेल की कीमत में तेजी बरकरार