Direct Tax Collection: केंद्र सरकार के ग्रॉस डारेक्ट टैक्स कलेक्शन में अच्छा मुनाफा देखने को मिला है. फाइनेंशियर ईयर 2022-23 के दौरान पिछले साल की इस अवधि की तुलना में 25.90 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. सरकार ने मौजूदा वित्त वर्ष में सकल प्रत्यक्ष कर से 13,63,649 करोड़ रुपये जुटाए हैं, जो पिछले वित्त वर्ष में 10,83,150 करोड़ रुपये था. 


सरकार की ओर से जारी किए गए आंकड़े के अनुसार, FY 2022-23 के लिए रिकॉर्ड नेट डारेक्ट टैक्स कलेक्शन (Tax Collection) किया है. यह पिछले वित्त वर्ष की इस अवधि से 19.81 प्रतिशत अधिक है. इस बीच, एडवांस टैक्स कलेक्शन 12.83 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ FY 2022-23 के लिए 5,21,302 करोड़ रुपये है.  


2.27 लाख करोड़ का जारी हुआ रिफंड 


सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, 17 दिसंबर तक नेट डारेक्ट टैक्स कलेक्शन 11,35,754 करोड़ रुपये रहा है. इस अवधि के दौरान ही पिछले वित्त वर्ष में नेट डारेक्ट टैक्स कलेक्शन 9,47,959 करोड़ रुपये रहा था, जो चालू वित्त वर्ष के दौरान हुए कलेक्शन से 19.81 फीसदी से कम है. मौजूदा वित्त वर्ष के दौरान 2,27,896 करोड़ रुपये का रिफंड भी जारी किया गया है. नेट डारेक्ट टैक्स कलेक्शन 11.32 लाख करोड़ में कॉपोरेशन टैक्स CIT) 6,06,679 करोड़ रुपये और पर्सनल इनकम टैक्स (PIT) 5,26,477 करोड़ रुपये है. 


बजट में 14.20 लाख करोड़ रुपये का अनुमान 


वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए ग्रॉस डारेक्ट टैक्स कलेक्शन में 25.90 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है. बजट में इस वित्त वर्ष में 14.20 लाख करोड़ रुपये के डारेक्ट टैक्स कलेक्शन का अनुमान लगाया गया था, जो पिछले वित्त वर्ष (2021-22) के 14.10 लाख करोड़ रुपये से अधिक था. दूसरी ओर, वित्त वर्ष 2022-23 की पहली, दूसरी और तीसरी तिमाही के लिए संचयी अग्रिम कर कलेक्शन 5,21,302 करोड़ रुपये रहा है. यह पिछले अवधि से 12.83 प्रतिशत की बढ़ोतरी है. 



तेजी से बढ़ी टैक्स रिटर्न फाइल करने की संख्या 


सीबीडीटी ने आगे कहा कि चालू वित्त वर्ष के दौरान दाखिल आयकर रिटर्न की गति में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है, लगभग 96.5 प्रतिशत आईटीआर 17 दिसंबर तक प्रोसेस किए जा चुके हैं. इस कारण मौजूदा वित्त वर्ष में जारी किए गए रिफंड की संख्या में लगभग 109 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.इस वर्ष अब तक कुल 2,27,896 करोड़ रिफंड जारी किए गए हैं.


यह भी पढ़ें 
New Tax Rule: देश में सभी राज्यों के लिए एक होगी एसयूवी की परिभाषा, लगेगा एक समान टैक्स