Digi Yatra Facility: अब एयरपोर्ट पर यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेगी. 15 अगस्त 2022 से देश के दो एयरपोर्ट वाराणसी (Varanasi Airport) और बेंगलुरु (Bengaluru Airport) पर 'डिजी यात्रा' फैसिलिटी की शुरुआत की जा रही है. इस सुविधा की शुरुआत के बाद अब यात्रियों को चेक-इन करने में कम वक्त लगेगा. अब इन दोनों एयरपोर्ट पर फेस रिकग्निशन टेक्नोलॉजी के जरिए यात्रियों की चेकिंग की जाएगी. 'डिजी यात्रा' फैसिलिटी की जानकारी एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने दी है. इससे यात्रियों की पहचान डिजिटल तरीके से होगी और चेक-इन की प्रक्रिया जल्द पूरी हो जाएगी.


क्या है 'Digi Yatra'?
सिविल एविएशन मिनिस्ट्री के अनुसार डिजी यात्रा एक मोबाइल वॉलेट बेस्ड आइडेंटिटी प्लेटफॉर्म है जो किसी भी यात्री के डिटेल्स को वेरिफाई करने में मदद करेगा. यह बेहद कम पैसे में काम करेगा और यात्रियों को निजी डिटेल्स तो सेव करके रखने में भी मदद करेगा. 'Digi Yatra' डिजी यात्रा फाउंडेशन (DYF) के अंडर काम करके सभी यात्रियों को डिटेल्स को वेरिफाई करेगा और पैसेंजर के चेक-इन प्रोसेस (Airport Check In Process) को आसान बनाएगा.


बेंगलुरु और वाराणसी एयरपोर्ट से होगी फैसिलिटी शुरुआत
आपको बता दें कि Digi Yatra के जरिए एक पैसेंजर की बोर्डिंग पास से जुड़ी जानकारी को अब डिजिटल तरीके से स्कैन किया जाएगा. इससे यह पूरी प्रक्रिया पेपरलेस और कॉन्टैक्टलेस हो जाएगी. इस नई सुविधा की शुरुआत सबसे पहले बेंगलुरु और वाराणसी एयरपोर्ट पर की जाएगी. इसके बाद इस फैसिलिटी को अलग फेज में देश के दूसरे एयरपोर्ट में भी लागू किया जाएगा.


इन एयरपोर्ट में भी मिलेगी Digi Yatra  की सुविधा
आपको बता दें कि 'डिजी यात्रा' की फैसिलिटी बेंगलुरु और वाराणसी एयरपोर्ट के अलावा 5 और एयरपोर्ट में शुरू की जाएगी. यह एयरपोर्ट है पुणे, विजयवाड़ा, कोलकाता, दिल्ली और हैदराबाद का नाम शामिल हैं. इन सभी एयरपोर्ट में डिजी यात्रा की सुविधा मार्च 2023 से शुरू की जाएगी. बता दें कि सरकार यात्रियों की निजी जानकारी को लेकर भी काफी सतर्क हैं.


ये भी पढ़ें-


IRCTC के रॉयल राजस्थान टूर पैकेज के जरिए जयपुर, उदयपुर की करें सैर! खाने और होटल में रुकने के साथ मिलेंगी कई सुविधाएं


Domestic Flights: SpiceJet के यात्रियों के लिए खुशखबरी! इन रूट्स पर शुरू होगी कुल 26 नई फ्लाइट्स, फ्लाइट टिकट मिलने में होगी आसानी