Highway Dhabas Near Delhi : अगर आप दिल्ली-एनसीआर में अपने परिवार के साथ हाईवे स्थित ढाबे पर खाना खाने का शोक रखते है. तो ये खबर आपको जरूर पढ़नी चाहिए. आपने मुरथल के ढाबों के बारे में जरूर सुना होगा और शायद गए भी होंगे. आपको बता दे कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव को पर्यावरण नियमों का उल्लंघन करने वाले मुरथल के रेस्तरां और सड़क किनारे के भोजनालयों को जल्द ही बंद करने को कहा है. इसके अलावा पर्यावरण और लोक स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए मुख्य सचिव को बैठक करने का निर्देश दिया है.


प्रदूषण को लेकर निर्देश
बताया जा रहा है कि एनजीटी अध्यक्ष न्यायमूर्ति ए के गोयल की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि अधिकारियों द्वारा जमीनी स्तर पर कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं दिखी और पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है. पीठ ने कहा कि सड़क किनारे के सभी ढाबों, भोजनालयों, रेस्तरां को उनके कचरे के प्रबंधन और साफ-सफाई रखने की आवश्यकता है. 


मुआवजे की होगी वसूली 
एनजीटी का कहना है कि इस ढाबो को कई बार अवसर दिए गए है, इसके बावजूद लंबे समय तक बड़े पैमाने पर उल्लंघन जारी है. अब जब तक नियमों का पालन नहीं होता है, इन्हें बंद करना ही उचित है. इसके अलावा अभी तक प्रदूषण को लेकर काफी उल्लंघन हुआ हैं. जिसके बाद अब मुआवजे की वसूली का निर्देश दे दिया गया है.


एक महीने में कार्रवाई हो 
एनजीटी की पीठ ने 1 माह के भीतर बैठक कर मामले में समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने के आदेश दिए है. एनजीटी ने कहा कि राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (State Pollution Control Board) उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करें. 


ये भी पढ़ें


Mutual Funds : ये म्यूचुअल फंड आपको बना देगा करोड़पति, ऐसा रिटर्न कही और नहीं, देखें क्या है तरीका


IRCTC Tour Package: IRCTC दे रहा साउथ इंडिया के प्राचीन मंदिर घूमने का मौका, देखें शानदार एयर टूर पैकेज