2000 Rupees Note: शुक्रवार (19 मई) को उस समय खलबली मच गई जब भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को लेकर खबर आई कि वह 2000 रुपये के नोट को चलन से बाहर करने के बारे में सोच रही है. हालांकि बैंक ने 23 मई से 30 सितंबर के बीच का वक्त दिया है, जिसके बीच लोग किसी भी बैंक में जाकर 2,000 रुपये के नोट बदल सकते हैं. इसके साथ ही केंद्रीय बैंक ने यह भी साफ कर दिया कि 30 सितंबर 2023 तक 2000 रुपये के नोट चलन में बने रहेंगे.  इस खबर के आने के बाद से लोगों को मोदी सरकार की लागू की गई 8 नवंबर, 2016 की नोटबंदी याद आ गई.


पीएम ने की थी नोटबंदी की घोषणा


8 नवंबर, 2016 को प्रधानमंत्री मोदी ने रात को 8 बजे अचानक राष्ट्र को संबोधित करते हुए जानकारी दी कि रात 12 बजे के बाद 500 और 1000 रुपये के नोट को बंद कर दिया जाएगा. नोटबंदी के इस फैसले के बाद से पूरे देश में अफरातफरी का माहौल बन गया था. हर कोई किसी भी तरह अपने 500 और 1000 रुपये के नोट को बदलना चाह रहा था. नोटबंदी के ऐलान के साथ ही सरकार ने 500 और 2000 के नए नोटों का भी ऐलान कर दिया था.


साल 2016 की नोटबंदी का क्या पड़ा था असर


देश में अचानक नोटबंदी के ऐलान के बाद लोगों में नोट बदलने को लेकर होड़ मच गई थी. बैंकों के बाहर लंबी-लंबी लाइनें देखने को मिली. आरबीआई भी इतने बड़े पैमाने पर नोटों की बदली के लिए तैयार नहीं था, जिसके कारण अचानक से मार्केट में नोट की कमी हो गई थी. इसके साथ ही एटीएम के बाहर भी लोग घंटों तक लाइन में खड़े होकर पैसे निकालने के लिए परेशान हुए थे. इस दौरान कई लोगों की मौत की खबरें भी सामने आई थीं.


नोटबंदी के 7 साल बाद मार्च 2023 में TMC के सदस्य अबीर रंजन बिस्वास ने सरकार से पूछा था कि साल 2016 में हुई नोटबंदी के कारण कुल कितने लोगों की मौत हुई थी. इस सवाल के जवाब में सरकार ने कहा था कि उनके पास इसे लेकर कोई डाटा नहीं है. वहीं साल 2018 में उस समय के तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने संसद में इसी तरह के सवाल का जवाब देते हुए जानकारी दी थी कि नोटबंदी के कारण देश में चार लोगों की मौत हुई थी. सरकार को नोटबंदी के फैसले के बाद नोटों की साइज में बदलाव के कारण एटीएम को भी बदलना पड़ा था.


30 सितंबर तक बदल सकते हैं 2000 रुपये के नोट


साल 2016 के बाद 19 मई, 2023 को आरबीआई ने एक बार फिर 2000 रुपये के नोट को चलन से बाहर करने का फैसला किया है. इसे मिनी नोटबंदी भी कहा जा रहा है. ऐसे में लोगों के मन में एक बार भी सवाल खड़ा हो गया है कि क्या कल से 2000 के नोट चलन में नहीं रहेंगे तो हम आपको बता दें कि जिनके पास भी 2000 रुपये के नोट है वह इसे 23 मई से 30 सितंबर तक किसी भी बैंक से बदल सकते हैं. वहीं 30 सितंबर तक इसे चलन में रखने का भी ऐलान किया गया है. 


आरबीआई ने आम लोगों से कि वह समय निकालकर 30 सितंबर 2023 तक किसी भी बैंक में जाकर 2,000 रुपये को नोट बदल सकते हैं. वहीं 23 मई 2023 से आरबीआई के 19 रीजनल ऑफिस में 20,000 रुपये की लिमिट तक 2000 रुपये के बदले जा सकेंगे. ध्यान देने वाली बात ये है कि आरबीआई द्वारा 2000 रुपये के नोट की वापसी के फैसले से लोगों के मन में कई सवाल खड़े हो गए हैं. फिलहाल आरबीआई ने कोई भी नए नोट लाने का ऐलान नहीं किया है, लेकिन अगर वह ऐसा भविष्य में करता है तो उसे बाद में एटीएम अपडेट भी करना पड़ेगा. 


ये भी पढ़ें-


2000 Rupees Note: 23 मई से 20000 रुपये की लिमिट तक बैंक से बदल सकेंगे 2000 रुपये के नोट, खातों में जमा कर सकते हैं नोट