डीमैट खाता कैसे खुलवाएंः अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश करना चाहते हैं लेकिन इसकी बेसिक जानकारी नहीं है तो सबसे पहले डीमैट खाते के बारे में जानने की जरूरत है. SEBI का आदेश है कि सभी तरह के शेयर ट्रेडिंग के लिए फिजिकल या ऑनलाइन मोड से डीमैट खाता खुलवाना जरूरी है. शेयर बाजार में पैसा लगाने के लिए जिस डीमैट अकाउंट की जरूरत है, उसे कैसे खोला जा सकता है उसके बारे में हम यहां जानकारी दे रहे हैं. 

Demat अकाउंट कैसे खोला जा सकता हैयहां हम ऑनलाइन तरीके से डीमैट अकाउंट खोलने की प्रक्रिया के बारे में बता रहे हैं जिसको 18 साल से ऊपर की उम्र का कोई भी शख्स खोल सकता है. डिजिटल तरीके से डीमैट या ट्रेडिंग अकाउंट खोलने के लिए पहले फैसला कर लें कि आप किस कंपनी या ब्रोकरेज फर्म के जरिए ये खाता खोलना चाहते हैं. 

डॉक्यूमेंट में इन चीजों की पड़ेगी जरूरतइसके लिए PAN, एक बैंक अकाउंट, आपका आइडेंटिटी कार्ड और एड्रेस प्रूफ का डॉक्यूमेंट आपको लगाना होगा. 

प्रोसेस को जानें कि डीमैट कैसे खोला जाता हैपहले तय किए गए ब्रोकर की वेबसाइट पर जाएं और अकाउंट खोलने के लिए डिजिटल फॉर्म भरें. फॉर्म में आपको नाम, पता, परमानेंट अकाउंट नंबर और उस अकाउंट की डीटेल्स डालनी हैं जिन्हें ट्रेडिंग या डीमैट खाते से लिंक करना है. आपको यहीं पर अपने लिए सबसे सूटेबल प्लान को सेलेक्ट करने की भी जरूरत होगी. 

डीमैट खाता खुलने के लिए जरूरी है स्कैन सिग्नेचरआधार, कैंसिल्ड चेक और पैन की स्कैन कॉपी यहां फॉर्म में अपलोड करने की जरूरत होती है और आपकी फोटो के साथ स्कैंड सिग्नेचर की भी जरूरत हो सकती है. एक बार जानकारी सबमिट की जाने के बाद स्‍कैंन्‍ड डॉक्यूमेंट और इन पर्सन वेरिफिकेशन हो जाने के बाद आपका डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट खुल जाता है.

ये भी पढ़ें

इस राज्य के 26,500 लोगों के खाते में आए 250 करोड़ रुपये, जानें किस योजना के तहत मिली धनराशि

करने वाले हैं सफर तो कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट जरूर करें चेक, आज रेलवे ने अलग-अलग कारणों से 361 ट्रेनों को किया रद्द