Demand Boom in Real Estate : देशभर में जल्द ही नवरात्रि के साथ ही त्यौहारो का सीजन शुरु होने वाला हैं. नवरात्रि के बाद अगले महीने दिवाली आ जाएगी. इस फेस्टिव सीजन में आप अगर अपने लिए घर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको होम लोन (Home Loan) की जरूरत पड़ सकती हैं. इस खबर में आपको इससे जुड़ी सभी जानकारी मिलने वाली हैं. यह खबर आपके काम की हो सकती हैं. 


घर खरीदारों की बढ़ेगी मांग 
आपको बता दे कि कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के चलते देश के रियल एस्टेट सेक्टर में काफी कम खरीददारी हुई. लेकिन अब इस क्षेत्र में बेहतर रिकवरी देखने को मिल रही हैं. साथ ही आने वाले समय में इसकी मांग बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही हैं. ऐसे में घर और फ्लैट की बिक्री में तेजी आने का अनुमान लगाया जा रहा है.


देखने को मिलेगा अच्छा निवेश 
कोरोना महामारी से उभरने के बाद अब इस सेक्टर में अच्छी ग्रोथ देखने को मिल रही है. रियल्टी सेक्टर जानकारों का कहना हैं कि इस त्यौहारी सीजन में घर खरीदारों की मांग बढ़ने लगी हैं. खरीदारी को लेकर ग्राहकों का आत्मविश्वास बढ़ रहा है. अब इस सेक्टर में अच्छा निवेश देखने को मिल सकता हैं.


कई प्रोजेक्ट बनकर हुए तैयार 
भारत में फेस्टिव सीजन को ही शुभ माना जाता है, इसलिए होम बायर अब घर खरीदने को पूरी तरह से उत्सुक हैं. देशभर में बहुत से प्रोजेक्ट बनकर तैयार भी हो गए हैं. इसमें कई तो आपको तुरंत पजेशन तक दे रहे हैं. कस्टमर्स इन फ्लैट्स और विला को काफी समय से देख रहे हैं. और अब खरीदने का विचार बना रहे हैं. 


बिल्डर्स दे रहे ऑफर 
प्रॉपर्टी में निवेश करते समय खरीदारों को बिल्डर्स की तरफ से न केवल आकर्षक ऑफर को देखना चाहिए. बल्कि बिल्डर्स की इमेज के साथ जगह और सुविधाओं पर विचार करना चाहिए. देशभर में कई बिल्डर्स घर खरीदारी पर शानदार ऑफर्स पेश कर रहे हैं.


बैंक से लें सकते हैं लोन 
वहीं घर खरीदी के लिए बैंक और एनबीएफसी होम लोन (NBFC Home Loan) पर तरह-तरह के ऑफर दे रहे हैं. इन पेशकश का लाभ उठाकर होम बायर एकमुश्त रकम ना देकर ईएमआई (EMI) पर घर आकर्षक ब्याज दरों पर घर या फ्लैट खरीद सकते हैं. साथ ही ग्राहक एक बडी रकम देकर बाकी राशि का भुगतान ईएमआई के जरिए कर सकता है.


सिबिल स्कोर पर मिलेगा लोन 
आप नियमित होम लोन पर अपने क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करती हैं. 800 से अधिक या उसके बराबर CIBILस्कोर वाले ग्राहक के लिए यह दर 8.05% है. वही 750-799 के स्कोर पर 8.15% और 700-749 क्रेडिट स्कोर पर 8.25% है. वहीं अन्य पीसीएयू और प्राइवेट बैंक की ब्याज दरें भी 8 फीसदी से ऊपर हैं. 


ये भी पढ़ें-


Bank Share Returns: डिपॉजिट से कई गुना बेहतर रिटर्न दे रहे बैंक के शेयर, निवेशकों में ख़ुशी का माहौल


Digital Payment Charges : डिजिटल पेमेंट पर लगने वाले सुविधा शुल्क को लेकर यूजर्स हुए परेशान, जानें क्या है सच्चाई