Delhivery IPO News: लॉजिस्टिक क्षेत्र की यूनिकॉर्न ( Unicorn) कंपनी Delhivery का आईपीओ ( Intial Public Offering) आज के निवेशकों के सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. 13 मई तक निवेशक आईपीओ में निवेश कर सकेंगे. पहले दिन आईपीओ 21 फीसदी ही भर पाया है. वहीं रिटेल इंवेस्टर्स और संस्थागत निवेशकों का कोटा 29 फीसदी भर चुका है.  Delhivery आईपीओ के जरिए बाजार से 5235 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है.  

Delhivery का प्राइस बैंडDelhivery ने आईपीओ का प्राइस बैंड 462-487 रुपये प्रति शेयर तय किया है. इश्यू प्राइस के अपर लेवल से कंपनी को 35,283 करोड़ रुपये का वैल्युएशन मिल रहा है. निवेशकों को 19 मई को शेयर अलॉट किए जायेंगे और 23 मई को डिमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट कर दिया जाएगा. 24 मई को Delhivery के शेयर की स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग होगी.  

5235 करोड़ रुपये का होगा आईपीओDelhivery ने एंकर निवेशकों से 2346 करोड़ रुपये जुटाये हैं. बीते साल कंपनी ने आईपीओ लाने के लिये सेबी (Securities and Exchange Board of India) के पास अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DHRP) दाखिल किया था. इस पब्लिक इश्यू में पांच हजार करोड़ रुपये (4,000 करोड़ रुपये) का फ्रेश इश्यू शामिल है. इसके अलावा आईपीओ के जरिये Delhivery में इसके मौजूदा निवेशक कंपनी में 1235 करोड़ रुपये में अपनी हिस्सेदारी बेच रहे हैं. 

ये भी पढ़ें

LIC IPO: इश्यू प्राइस के नीचे हो सकती है LIC IPO की लिस्टिंग, ग्रे मार्केट प्रीमियम कर रहा नेगेटिव में ट्रेड!

Dollar - Rupee Update: डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी का असर, महंगे आयात के चलते ये कंपनियों कर रही अपने प्रोडक्ट्स के दाम बढ़ाने पर विचार!