नई दिल्ली: पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के मकसद से दिल्ली सरकार ने डीटीसी और क्लस्टर बसों के किराये में 1 जनवरी से 75 फीसदी की कमी करने का फैसला किया है. सरकार ने 21 साल तक के छात्रों को डीटीसी बसों में निशुल्क यात्रा करने की सुविधा देने का भी फैसला किया है.


दिल्ली के परिवहन मंत्री सतेंद्र जैन ने कहा कि किराये में कटौती करने का फैसला लिया जा चुका है. इस कदम को कैबिनेट द्वारा औपचारिक मंजूरी देने की उम्मीद है जिसके बाद इस हफ्ते के अंत तक नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. सरकार मासिक पास की दर में भी कटौती करने की योजना बना रही है. सरकार की योजना नॉन एसी बस पास की कीमत 800 से घटाकर 250 रूपये करने की और एसी बसों के मासिक पास की दर 1000 रुपये से कम करके 250 रुपये लाने की है.


सतेंद्र जैन ने कहा कि फैसला लोगों को अपने निजी वाहनों को छोड़कर सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने वास्ते प्रोत्साहित करने के लिए लिया गया है ताकि शहर में वाहन प्रदूषण को कम करने में मदद मिले. मंत्री ने कहा कि नॉन एसी डीटीसी और क्लस्टर बसों में केवल 5 रूपये का एक टिकट होगा जबकि एसी बसों में 10 रुपये का सिर्फ एक टिकट होगा. यह एक महीने के लिए प्रायोगिक आधार के लिए होगा.


फिलहाल, वातानुकूलित बसों में किराया 10 रूपये से 25 रुपये के बीच है जबकि गैर वातानुकूलित बसों में न्यूतनतम किराया 5 रुपये और अधिकतम 15 रुपये है.