DDA Housing Scheme 2025: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) श्रमिक आवास योजना 2025 की तरफ से भवन एवं निर्माण श्रमिकों को  6,500 से ज्यादा फ्लैट्स पर 25 परसेंट तक डिस्काउंट ऑफर किए जा रहे हैं. DDA श्रमिक आवास योजना 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन 6 जनवरी से शुरू हुआ था और 31 मार्च को रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बंद हो जाएगी. यानी कि योजना का लाभ इस तारीख तक लिया जा सकता है.  इस योजना के तहत फ्लैट्स का आवंटन पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर किया जा रहा है. 

DDA के सर्कुलर के मुताबिक, भवन एवं निर्माण संबंधी कामों के लिए दिल्ली भवन एवं अन्य निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड (DBOCWWB) या पीएम विश्वकर्मा योजना के साथ रजिस्टर्ड श्रमिकों को फ्लैट्स पर 25 परसेंट तक छूट उपलब्ध कराया जा रहा है. एलआईजी, एमआईजी, एचआईजी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरीज में ये फ्लैट्स नरेला, सिरसपुर और लोकनायकपुरम जैसे लोकेशंस पर हैं. 

कैसे करें अप्लाई?

  • सबसे पहले DDA की ऑफिशियल वेबसाइट  www.dda.gov.in या https://eservices.dda.org.in पर जाएं.
  • अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा, जिसमें  DDA Shramik Awas Yojana 2025 के लिंक पर आपको क्लिक करना है. 
  • इसके बाद जो पेज खुलकर सामने आएगा उसमें  Apply Now के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. 
  • अब आपके सामने डीडीए श्रमिक आवास योजना का एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर सामने आएगा. इसे ध्यान से पढ़ने के बाद पूछी गई जरूरी जानकारियों को दर्ज करें. 
  • अब सभी जरूरी दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड करें. 
  • इसके बाद आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फीस का पेमेंट करना होगा, जो 2,500 (GST सहित, नॉन-रिफंडेबल) रुपये है. 
  • अब आपको एक रसीद मिलेगी, जिसका प्रिंट आउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें. 
  • DDA Shramik Awas Yojana 2025 के तहत ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 
  • आप चाहे तो अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 18000110332 पर कॉल कर सकते हैं. 

इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत

  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • श्रमिक पंजीकरण प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो

किन्हें मिलेगा योजना का लाभ?

इस योजना का लाभ श्रमिकों के साथ-साथ ऑटो रिक्शा या कैब ड्राइवर, स्ट्रीट वेंडरों, दिव्यांगों, शहीदों की पत्नियों व एससी/एसटी वर्ग को मिलेगा. इसके लिए परिवार की वार्षिक आय 1 लाख रुपये या इससे कम होनी चाहिए. इन फ्लैटों की शुरुआती कीमत 8.50 लाख रुपये है और बुकिंग अमाउंट 50,000 रुपये है. 

ये भी पढ़ें:

Direct Tax Collection: इनकम टैक्स कलेक्शन से भर रहा सरकार का खजाना, 21.26 लाख करोड़ रही प्रत्यक्ष कर वसूली