DDA Housing Scheme 2022: अगर आपका भी दिल्ली में घर लेने का सपना है तो अब आप अपने इस सपने को आसानी से पूरा कर सकते है. दिल्ली विकास प्राधिकरण की ओर से आपको डीडीए फ्लैट (DDA Flats) खरीदने का मौका मिल रहा है. इस स्कीम में आप 10 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं. आपको बता दें डीडीए ने पिछले साल दिसंबर महीने में 18,000 के करीब फ्लैट्स की पेशकश की थी. पहले इसकी आखिरी तारीख 7 फरवरी थी, जिसको अब बढ़ा दिया गया है.


छूट का मिलेगा फायदा
डीडीए (DDA) की इस स्कीम में आपको छूट का भी फायदा मिलेगा. बता दें दिल्ली में किफायती रेट्स में घर खरीदने के लिए डीडीए एक बेस्ट ऑप्शन है. 


किन लोकेशन पर मिल रहे फ्लैट्स
अगर फ्लैट्स की लोकेशन की बात करें तो आपको दिल्ली में द्वारका, नरेला, रोहिणी और जसोला जैसी लोकशन पर घर मिल रहे हैं. इन लोकेशन पर घर खरीदने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 


ऑनलाइन कर सकते हैं अप्लाई
आपको बता दें अगर आप डीडीए का फ्लैट लेते हैं तो आपको पीएम आवास योजना का भी फायदा मिलेगा. यानी आपको इसमें सरकार की तरफ से सब्सिडी भी मिल जाएगी. आप डीडीए की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. यहां पर आपको अपनी सभी डिटेल्स फिल करनी होंगी. 


2BHK और 1BHK फ्लैट भी मिलेंगे
दिल्ली विकास प्राधिकरण के मुताबिक, आपको 2BHK फ्लैट वसंत कुंज में भी मिल सकते हैं. इसके अलावा अगर मिड लेवल  ग्रुप की बात करें तो आप 2BHK फ्लैट द्वारका, नरेला और रोहिणी में भी ले सकते हैं. बता दें इन घरों की संख्या करीब 976 है. इसके अलावा लो इनकम वाले ग्रुप में 1BHK फ्लैट भी मिल जाएंगे. 


कई तरह के फ्लैट्स हैं उपलब्ध
1BHK फ्लैट की सुविधा 11452 है. इसके अलावा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 5702 फ्लैट उपलब्ध है. इसके अलावा वसंत कुंज जसोला, पश्चिम विहार और द्वारका में 202 हाई इनकम ग्रुप के 3BHK फ्लैट उपलब्ध हैं.


यह भी पढ़ें: 
7th Pay Commission: 18 महीने के डीए एरियर को मिली मंजूरी, जानें किस दिन बढ़कर आएगी कर्मचारियों की सैलरी!


Petrol Price: बड़ा झटका! 20 रुपये बढ़ गए पेट्रोल के दाम, डीजल भी हो गया 15 रुपये महंगा, फटाफट चेक करें नए रेट्स