DDA Flats: अगर आप भी दिल्ली में फ्लैट लेने का सपना देख रहे हैं तो दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) आपके लिए एक बेहद शानदार मौका लेकर आया है. DDA जल्द ही 13,000 फ्लैट की बिक्री करने वाला है. इस मामले पर जानकारी देते हुए DDA अधिकारी ने बताया कि स्पेशल हाउसिंग स्कीम 2021 के तहत बेचे जाने वाले फ्लैट्स के लिए अब लोगों से आवेदन मांगे जा रहे हैं. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही DDA ने एक लकी ड्रा निकाला था जिसमें कुछ 5,227 मकानों को ग्राहकों को आवंटित किया जा सकता है. वहीं इस योजना के तहत दिल्ली में कुल 18,335 फ्लैटों का आवंटित किया जाना है. ऐसे में 13,000 कुल फ्लैटों को आवंटित करना अभी भी बचा हुआ है.
ड्रॉ के जरिए आवंटित किए जाएंगे खरीददारDDA इन फ्लैटों का आवंटन पहले आओ और पहले पाओ के तर्ज पर करेगा. यह फ्लैट पुरानी आवासीय योजना के तहत बनाए गए है. ऐसे में इन फ्लैट्स को बेचने से पहले इसके लिए मंत्रालय से परमिशन लेनी पड़ेगी. इसके बाद फिर फ्लैट के लिए ग्राहकों से आवेदन मांगा जाएगा. इसके बाद DDA लकी ड्रा के जरिए इन फ्लैट का आवंटन करेगा.
दिल्ली के इन इलाकों में बेचे जाएंगे फ्लैट्सबता दें कि DDA इस बार ऐसे फ्लैट को बेचने वाली है जो पहले सरेंडर कर दिए गए हैं या फिर रिजेक्ट कर दिए गए हैं. यह कुल 13,000 फ्लैटों दिल्ली के अलग-अलग इलाकों के हैं. इसमें रोहिणी,सिरसपुर, द्वारिका, लोक नायक पुरम और रामगढ़ इलाके में बेचे जाएंगे. वहीं सबसे ज्यादा फ्लैट्स दिल्ली के नरेला इलाके में बेचे जाएंगे. यहां करीब 8000 फ्लैट्स बेचे जाएंगे. बता दें कि अगर आप पहले DDA का फ्लैट खरीद चुके हैं और दोबारा खरीदना चाहते हैं तो ऐसी स्थिति में 20 प्रतिशत फ्लैट ऐसे लोगों के लिए आवंटित किए गए हैं.
2014 से DDA ने नहीं बेचें फ्लैट्सआजकल लोग सबसे ज्यादा प्राइवेट डेवलपर से फ्लैट खरीदना पसंद करते हैं क्योंकि उनमें बेहतर सुविधाएं मिलती है. इस कारण से DDA फ्लैट खरीदारों की संख्या में लगातार गिरावट आई है. साल 2014 में करीब 10 हजार लोगों ने अपने फ्लैट सरेंडर कर दिए थे क्योंकि यह साइज में बहुत छोटे थे. इसके साथ ही बवाना, नरेला और रोहिणी के फ्लैट्स में कनेक्टिविटी की प्रॉब्लम रहती है.
ये भी पढ़ें-
Petrol Diesel Price: आज आपको पेट्रोल डीजल के रेट से झटका लगा या मिली राहत, जानें यहां