DCX Systems IPO: केबल और वायर हार्नेस असेंबलीज कंपनी डीसीएक्स सिस्टम्स के इनीशियल पब्लिक ऑफर (आईपीओ) को बुधवार को इश्यू के आखिरी दिन 76 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक कंपनी के आईपीओ को 1.45 करोड़ शेयरों की पेशकश पर 101.27 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं.

जानें कैटेगरी सहित आईपीओ को कितना मिला सब्सक्रिप्शनपात्र संस्थागत खरीदार यानी क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) सेगमेंट में सबसे अधिक 95 गुना सब्सक्रिप्शन मिला जबकि रिटेल इंडीविजुएल इंवेस्टर्स यानी (आरआईआई) सेगमेंट में 65 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. वहीं गैर-संस्थागत निवेशकों (नॉन इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स) की कैटेगरी में सबसे कम 46 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है.

आईपीओ की डिटेल्स जानेंआईपीओ के तहत 400 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए हैं जबकि इसके अलावा कंपनी 100 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश- ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) भी लेकर आई है. आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 197-207 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. डीसीएक्स सिस्टम्स ने शुक्रवार को एंकर इंवेस्टर्स से 225 करोड़ रुपये जुटाए थे.

ग्रे मार्केट में 82 रुपये का प्रीमियमबाजार के जानकारों के मुताबिक ग्रे मार्केट में आज डीसीएक्स सिस्टम्स के शेयर 82 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करते दिखाई दिए. रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी के शेयर स्टॉक एक्सचेंज बीएसई और एनएसई पर शुक्रवार 11 नवंबर 2022 को लिस्ट होने की संभावना है. 

क्या करती है कंपनीडीसीएक्स सिस्टम्स केबल्स और वायर हॉर्नेस असेंबलीज प्रोडक्ट्स बनाती है. बेंगलुरु के हाई-टेक डिफेंस एंड एयरोस्पेस पार्क एसईजेड में स्थित अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के जरिए कंपनी कारोबार करती है. डीसीएक्स सिस्टम्स के आईपीओ को सब्सक्राइब रेटिंग कई ब्रोकरेज हाउसेस की तरफ से दी गई थी और इसके शानदार रिस्पॉन्स से साबित होता है कि कंपनी को लेकर निवेशकों में खूब उत्साह है.

ये भी पढ़ें

AirAsia India Takeover: एयर एशिया इंडिया की 100 फीसदी हिस्सेदारी टाटा के पास आई, एयर इंडिया को बेचा गया सारा हिस्सा