हुंडई, होंडा और टाटा मोटर्स के बाद अब डैटसन भी डिस्काउंट ऑफर लेकर आई है। जून महीने में कारों की बिक्री बढ़ाने के लिए डैटसन कारों पर 20 हजार रूपए तक के फायदे दिए जा रहे हैं। यह ऑफर डैटसन की सभी कारों पर लागू होगा, इस लिस्ट में डैटसन रेडी-गो, गो हैचबैक और गो प्लस एमपीवी शामिल है।

यहां देखिए किस कार पर कितने फायदे मिल रहे हैं...

ब्याज दर फ्री इंश्योरेंस नगद डिस्काउंट सरकारी कर्मचारियों को छूट
रेडी-गो 0.8 लीटर 7.99 प्रतिशत 11,000 रूपए 3,000 रूपए 3,000 रूपए
रेडी-गो 1.0 लीटर 7.99 प्रतिशत 14,000 रूपए 3,000 रूपए 3,000 रूपए
रेडी-गो एएमटी 7.99 प्रतिशत 14,000 रूपए 3,000 रूपए 3,000 रूपए
गो 7.99 प्रतिशत 12,500 रूपए 3,000 रूपए 3,000 रूपए
गो प्लस 7.99 प्रतिशत 15,000 रूपए --- 3,000 रूपए
यह भी पढें : डैटसन गो और गो प्लस का रीमिक्स एडिशन लॉन्च
इस स्टोरी को ABP न्यूज़ ने संपादित नहीं किया है. ये cardekho.com की फीड से सीधे प्रकाशित की गई.