Cyrus Mistry Death: साइरस मिस्त्री की रविवार को जान लेने वाले सड़क हादसे की शुरुआती जांच के मुताबिक टाटा संस के पूर्व चेयरमैन मिस्त्री और उनके एक सह-यात्री ने सीट बेल्ट नहीं बांधी हुई थी. इसके अलावा गाड़ी बहुत तेज गति में थी और ड्राइवर के 'गलत फैसले' के कारण एक्सीडेंट हुआ. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी.


साइरस मिस्त्री की लग्जरी कार की रफ्तार बेहद तेज थी
साइरस मिस्त्री की लग्जरी कार की रफ्तार बेहद तेज थी. इसने पालघर जिले में चरोटी जांच चौकी को पार करने के बाद केवल नौ मिनट में 20 किमी की दूरी तय की. यह दुर्घटना उस वक्त हुई जब मिस्त्री की लग्जरी कार मुंबई से सटे पालघर जिले में सूर्या नदी पर बने पुल पर एक 'डिवाइडर' से टकरा गई. उस समय साइरस मिस्त्री अहमदाबाद से मुंबई जा रहे थे.


कार अनाहिता पंडोले चला रही थीं
इस हादसे में मिस्त्री और जहांगीर पंडोले नामक एक व्यक्ति की मौत हो गयी, वहीं जानीमानी स्त्रीरोग विशेषज्ञ अनाहिता पंडोले (55) और उनके पति डेरियस पंडोले (60) हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए. जहांगीर के भाई डेरियस टाटा समूह के पूर्व स्वतंत्र निदेशक थे, जिन्होंने चेयरमैन पद से मिस्त्री को हटाये जाने का विरोध किया था. यह हादसा दोपहर ढाई बजे हुआ. कार अनाहिता पंडोले चला रही थीं.


साइरस ने नहीं बांध रखी थी सीट बेल्ट
अधिकारी ने रविवार की रात को बताया, "शुरुआती जांच के मुताबिक तेज गति और फैसले की गलती के कारण कार दुर्घटना हुई. हादसे में जान गंवाने वाले दोनों लोगों ने सीट बेल्ट नहीं बांध रखी थी." उन्होंने कहा, "चरोटी जांच चौकी पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखने पर पालघर पुलिस ने पाया कि कार दोपहर करीब 2.21 बजे चौकी से गुजरी थी और दुर्घटना (मुंबई की दिशा में) 20 किलोमीटर आगे (ढाई बजे) हुई."


ये भी पढ़ें


Petrol Diesel Rate: कच्चे तेल के दाम में आज फिर तेजी, देश में क्या है पेट्रोल डीजल का भाव, जानें


Tamilnad Mercantile Bank IPO: आज से खुल रहा है देश के सबसे पुराने प्राइवेट बैंक का IPO, जानें पैसा लगाएं या नहीं