The Kashmir Files फिल्म अपनी रिलीज के बाद से ही लगातार चर्चा में है. फिल्म कमाई के मामले में तो रिकार्ड्स तो बना ही रही है, लेकिन इसके साथ ही यह कश्मीर से विस्थापित कश्मीरी पंडितों के दर्द को भी लोगों तक बहुत प्रभावी ढंग से पहुंच रही है. जैसे-जैसे फिल्म की लोकप्रियता बढ़ रही है वैसे-वैसे साइबर अपराधी फिल्म के नाम पर लोगों को अपना ठगी का शिकार बना रहे हैं.


हाल ही में यूपी के नोएडा पुलिस ने लोगों को सतर्क करते हुए कहा है कि फिल्म के नाम पर किसी तरह के लिंक पर क्लिक न करें. ऑनलाइन फिल्म फ्री में डाउनलोड करने का का लालच देकर साइबर अपराधी आपकी निजी जानकारी चुरा सकते हां. इसके बाद आपके बैंक खाते को खाली कर सकते हैं.


The Kashmir Files के लिंक को न ओपन करें
नोएडा पुलिस ने लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि अगर आपको कोई अनजान नंबर से 'द कश्मीर फाइल्स फिल्म' फ्री में डाउनलोड करने का लिंक भेजता है तो उस लिंक पर बिलकुल क्लिक न करें. ऐसे लिंक पर क्लिक करने पर आपके मोबाइल नंबर के जरिए आपकी सारी जानकारी हैकरों के पास पहुंच जाती है. इसके बाद वह आपके मोबाइल नंबर के जरिए बैंक खाते से सारे पैसे अपने खाते में ट्रांसफर कर लेते हैं.  


पुलिस ने लोगों के लिए जारी की एडवाइजरी
गौरतलब है, कि पिछले कुछ दिनों में फ्री में फिल्म डाउनलोड करने के नाम पर हो रही साइबर ठगी के कई मामले पुलिस के सामने आए हैं. ऐसे में लोगों को पुलिस ने लोगों को सतर्क रहने को कहा है. इसके साथ ही पुलिस ने बताया है कि अगर किसी व्यक्ति के साथ फिल्म के नाम पर ठगी हुई है तो वह तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 अपनी शिकायत दर्ज कराएं.


इस तरह खुद को साइबर अपराधों से रखें सुरक्षित-
पिछले कुछ सालों में भारत में होने वाले बैंकिंग अपराधों की संख्या में बहुत ज्यादा तेजी देखी गई है. साइबर अपराधी लोगों को तरह-तरह के ऑफर्स के कई लिंक भेजते हैं. इस लिंक पर क्लिक करने पर आपके फोन में वायरस घुस जाता है. बाद में आपकी बैंकिंग और निजी डिटेल्स को चुरा लेते हैं और बाद में आपके खाते को खाली कर देते हैं. ध्यान रखें कि इस तरह के किसी भ्रामक जानकारी में न पड़े और इस तरह के लिंक बिना क्रॉस चेक किए हुए दूसरे को भी न भेजें.


ये भी पढ़ें-


NPS अकाउंट हो गया है फ्रीज तो न हों परेशान, इस आसान प्रोसेस से दोबारा चालू कराएं खाता


एलपीजी सिलेंडर बुकिंग की प्रक्रिया को बनाया गया आसान, अब केवल आवाज से हो सकेगी बुकिंग