Sam Bankman Fried Fraud Case: बैंकरप्ट हो चुके एफटीएक्स के संस्थापक सैम बैंकमैन-फ्राइड को कोर्ट ने  जमानत देने से इनकार कर दिया है. सोमवार को सैम बैंकमैन-फ्राइड को फ्रॉड और नियमों के उल्लघंन पर गिरफ्तार किया गया था. फ्राइड पर अमेरिका के बड़े वित्तीय फ्रॉड में से एक अरबों डॉलर की हेराफेरी करने और कानूनों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है. 

कोर्ट ने आदेश दिया कि 8 फरवरी तक उन्हें बहामास सुधारक सुविधा में भेजा जाए. कोर्ट सेशन के दौरान क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज के पूर्व सीईओ बिना टाई के नीले सूट पहने अपना सिर नीचे किए हुए थे. इन घटनाओं की वजह से FTX के फाउंडर को भारी नुकसान का भी सामना करना पड़ा है. साथ ही क्रिप्टोकरेंसी  एक्सचेंज को इस सप्ताह भारी गिरावट का भी सामना करना पड़ा है. 

बैंकमैन-फ्राइड पर क्या आरोप 

प्रोसिक्यूटर की ओर से बैंकमैन-फ्राइड पर आरोप लगाया कि इन्होंने एफटीएक्स के ग्राहकों को खर्चों और लोन के भुगतान करने के बजाय, उनके क्रिप्टो हेज फंड, अल्मेडा रिसर्च एलएलसी की ओर से निवेश करने के लिए उनकी जमा राशि का दुरुपयोग किया है. यह भी कहा गया कि फ्राइड ने फंड के स्टेटस के बारे में गलत जानकारी दी थी. साथ ही कर्जदाताओं को भी धोखा दिया है और फ्रॉड से मिले धन को छिपाने की कोशिश की है. 

बैंकमैन-फ्राइड ने मांगी माफी 

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, बैंकमैन-फ्राइड ने पहले ग्राहकों से माफी मांगी है और एफटीएक्स पर निरीक्षण विफलताओं को स्वीकार किया है, लेकिन उनका कहना है कि उन्हें व्यक्तिगत रूप से नहीं लगता कि उनका कोई आपराधिक दायित्व है. 

115 साल की हो सकती है जेल 

रिपोर्ट के अनुसार सभी मामलों में दोषी पाए जाने पर उन्हें 115 साल तक की जेल का सामना करना पड़ सकता है, हालांकि कोई भी सजा कई कारकों पर निर्भर करेगी. बता दें कि CFTC ने बैंकमैन-फ्राइड, अल्मेडा और FTX पर डिजिटल कमोडिटी एसेट्स में धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए मुकदमा दायर किया है. 

अर्श से फर्श पर पहुंचे फ्राइड

FTX की गड़बड़ियां सामने आने के बाद फ्राइड की 16 बिलियन डॉलर की वेल्थ महज कुछ ही दिनों में जीरो हो गई थी. यहां तक कि उन्हें एक ही दिन में 14.5 बिलियन डॉलर का नुकसान का सामना करना पड़ा है. एक दिन में उनके नेटवर्थ में लगभग 94 प्रतिशत की बड़ी हुई थी, जिसके बाद उनकी संपत्ति घट कर 991.5 मिलियन डॉलर रह गई थी, जबकि वह पहले 15.2 अरब डॉलर के मालिक थे. 

यह भी पढ़ें क्रिप्टोएक्सचेंज FTX फाउंडर सैम बैंकमैन फ्राइड गिरफ्तार, एक दिन में उठाया था 14.5 बिलियन डॉलर का नुकसान