Bitcoin Prices Crash: क्रिप्टोकरेंसी बाजार (Cryptocurrency Market) में पिछले कुछ दिनों से भारी उथल-पुथल हो रही है. Binance FTX डील खत्म होने के बाद से ही बिटकॉइन के प्राइस (Bitcoin Prices) में जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है. मंगलवार को जो भारी गिरावट का सिलसिला शुरू हुआ वह बुधवार को भी जारी रहा है.
आज बिटकॉइन के प्राइस में शुरुआती दौर में गिरावट दर्ज की गई और यह 16,000 डॉलर के नीचे आ गया था, लेकिन फिलहाल इसमें तेजी दर्ज की जा रही है. यह फिलहाल बुधवार को 16,676 डॉलर पर ट्रेंड कर रहा था. वहीं Ether की बात करें तो इसके प्राइस में 6.3% की गिरावट दर्ज की गई है और यह रिकॉर्ड स्तर 1,169 डॉलर पर पहुंच गया है.
Bitcoin में दर्ज की गई जबरदस्त गिरावटगौरतलब है कि दुनिया की सबसे पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (Bitcoin Price) के प्राइस में जबरदस्त गिरावट दर्ज की जा रही है. पिछले साल इसका प्राइस 69,000 डॉलर था जो अब घटकर केवल 16,000 डॉलर पहुंच चुका है. ऐसे में इसके प्राइस में करीब 75 फीसदी की भारी गिरावट देखने को मिली है. Bitcoin के प्राइस में इस बड़ी गिरावट के पीछे सबसे बड़ा कारण यह है कि Binance ने यह ऐलान कर दिया है कि वह FTX के साथ होने वाली डील से वह पीछे हट रहा है. इसके बाद से ही निवेशकों में एक घबराहट का माहौल देखा गया और इस कारण क्रिप्टो मार्केट में भारी बिकवाली देखी गई है.
Bitcoin में गिरावट के पीछे का कारणआपको बता दें FTX में लिक्विडिटी की समस्या के कारण क्रिप्टो पिछले कुछ हफ्तों में करीब 2 ट्रिलियन डॉलर की गिरावट दर्ज की गई है. इसके साथ पीछे कुछ समय दुनियाभर के कई केंद्रीय बैंकों ने अपने मौद्रिक नीति में कठोर किया है. ऐसे में इसका बुरा असर क्रिप्टोकरेंसी मार्केट पर भी पड़ रहा है. FTX के वित्तीय संकट के कारण पहले ही क्रिप्टो मार्केट से करीब 180 बिलियन डॉलर पहले ही साफ हो चुके हैं. इसके साथ ही Altcoin Space, MATIC, AVAX और SOL के प्राइस में डबल डिजिट में गिरावट दर्ज की गई है. इसके साथ ही Binance के FTX के सौदे से बाहर निकले के बाद आने वाले दिनों में क्रिप्टो मार्केट में और बड़ी उथल-पुथल देखी जा सकी है. ऐसे में Bitcoin के निवेशकों को तगड़ा नुकसान हो रहा है.
ये भी पढ़ें-